



*दोनों बसस्टैंड की गतिविधियों पर अब तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर*
*बसस्टैंड परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे*
*यात्रियों के लिए पेयजल, सुलभ कांपलेक्स की व्यवस्था, बैठने के लिये कुर्सियों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई*
*गलत रूट से जा रही दो बसों को निगम आयुक्त ने वापिस कराया*
सागर
13 मई से नये आरटीओ कार्यालय के बाजू में प्रारंभ हुए बसस्टैंड क्रमांक 1 एवं लेहदरानाका के पास बसस्टैंड क्रमांक 2 पर यात्रियों ,चालक -परिचालक और बसस्टैंड पर आने वाले नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं और उनकी सुरक्षा के लिए सारे जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि उन्हें सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था मिले।
नवनिर्मित दोनों बसस्टैंड पर की गई सुविधाएं और सुरक्षा की व्यवस्था का नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुचारू और सुव्यवस्थित बनी रहे इसकी लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए ।
*सुलभ कांप्लेक्स की व्यवस्था*- सुविधाओं के तहत नवीन बसस्टैंड पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था की गई है और यह शौचालय साफ– सुथरे और इनमें हर समय पानी उपलब्ध रहे ,इसके लिए संबंधित सुलभ के कर्मचारियों को निर्देशित गया है। इसके अलावा बस स्टैंड प्रभारी को भी लगातार इन व्यवस्थाओं की उपलब्धता बनाये रखने पर नजर रखने और कमी होने पर तत्काल इसको दूर कराने के निर्देश दिए।
*सीसीटीवी कैमरे लगाए गए* बसस्टैंड पर यात्रियों का अपने सामान के साथ आना-जाना होता है इसलिए यात्रियों के साथ-साथ उनके समान की सुरक्षा और पूरे बसस्टैंड पर की गई व्यवस्थाओं और सुरक्षा पर निगरानी हेतु बसस्टैंड क्रमांक एक एवं दो में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,और इन कैमरों को ऐसे स्थान पर लगाया गया है, जहां से पूरा बसस्टैंड कैमरों की नजर में रहे तथा हर गतिविधि पर निगरानी रखने का कार्य बसस्टैंड के साथ-साथ इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से भी 24 घंटे किया जाएगा ,ताकि किसी भी व्यक्ति द्वारा बसस्टैंड की व्यवस्थाओं को क्षति पहुंचाने या असामाजिक तत्वों के क्रियाकलापों की निगरानी हो ।
*बसस्टैंड की सुरक्षा के लिए बनाई गई है बाउंड्री वॉल*- बसस्टैंड की सुरक्षा के लिए चारों ओर सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल बनाई गई है साथ ही साथ प्रवेश और निकासी द्वारों पर गेट बनाये गये हैं ताकि गेटो के माध्यम से ही नागरिकों और वाहनों का आना-जाना हो जिससे यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा होगी।
*दोनों बसस्टैंड पर उपलब्ध रहेगी आकस्मिक चिकित्सकीय सुविधा*- दोनों बसस्टैंड पर आकस्मिक चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी यात्री को बीमार होने पर तुरंत प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके।
*यात्रियों के लिए पीने के पानी के लिए वाटर कूलर लगाए गए* – बसस्टैंड पर आने- जाने वाले यात्रियों, चालक- परिचालक और यात्रियों को छोड़ने आने वाले उनके परिजनों को शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है जिसमें हर समय ठंडा पानी यात्रियों को प्राप्त होगा इसके अलावा पेयजल हेतु मटके और वाटर टंकी की भी व्यवस्था की गई है।
*आने-जाने वाली बसों की जानकारी हेतु अनाउंस सिस्टम*- बसस्टैंड पर आने और जाने वाली बसों की समय-समय पर जानकारी और उनके खड़े होने के स्थान के बारे में जानकारी देने हेतु समय-समय पर उद्घोषणा करने अनाउंसमेंट कक्ष बनाया गया है जहां एक कर्मचारी तैनात रहेगा जो बसों के आने और जाने की जानकारी समय -समय पर अनाउंस के माध्यम से देते रहेंगे।
*कंट्रोल रूम बनाया* -बसस्टैंड की व्यवस्थाओं की निगरानी रखने और किसी की समस्या के निराकरण हेतु बसस्टैंड पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है ।
*बसस्टैंड पर सफाई हेतु सफाई कर्मी रहेंगे मौजूद* बसस्टैंड की सफाई व्यवस्था लगातार सुदृढ़ बनी रहे इसके लिए नगर निगम द्वारा अलग-अलग पारियों में सफाई कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है जो समय-समय पर बसस्टैंड की सफाई करते रहेंगे इसके अलावा जगह-जगह डस्टबिन भी रखे गए हैं ताकि नागरिक कचरे को डस्टबिन में डालें ,जिसे उठाने के लिए रेमकी कंपनी की गाड़ियां दिन में दो बार आकर उन डस्टबिन का कचरा उठाकर ले जाएंगी।
*जब निगमायुक्त ने दमोह से अपनी नातिन का पेपर दिलाने आए नागरिक को ई-रिक्शा कर कॉलेज भिजवाया*–अपनी नातिन का पेपर दिलाने दमोह से आये देवेंद्र कुमार जैन बसस्टैंड पर अपनी नातिन के साथ भोजन कर रहे थे इसी दौरान निगम आयुक्त भी बसस्टैंड की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर रहे थे तो उनकी नजर श्री देवेंद्र कुमार जैन पर पड़ी जो अपनी नातिन के साथ भोजन कर रहे थे , निगमायुक्त ने उनके पास जाकर हाल-चाल जाना और बसस्टैंड की व्यवस्थाओं के संबंध में उनसे पूछते हुए सागर आने का कारण जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि वह नातिन का पेपर दिलाने सागर आए हैं जो मकरोनिया में स्थित है तो उन्होंने उस कॉलेज तक जाने के संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा से जाएंगे ,यह सुनकर निगमायुक्त ने ई रिक्शा को बुलाकर नातिन और उसके दादाजी को मकरोनिया तक पहुंचाने की व्यवस्था की ।
नये बसस्टैंड के संबंध में पूछने पर श्री देवेंद्र जैन ने बताया कि बडे शहरों की भांति इस बसस्टैंड का निर्माण कराया गया है और यात्रियों को आधुनिकता के हिसाब से सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
*गलत मार्ग से जा रही बसों को निगमायुक्त ने वापिस कराया*-बसस्टैंड से बसों के आने-जाने के रूट निर्धारित किए गए हैं, लेकिन सुबह निगम आयुक्त तीन मडिया पर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे तभी उनको तिली अस्पताल रोड से एस टी डी कंपनी और सांईराम ट्रेवल्स की बसों को आते हुए देखा, तो उन्होंने इन बसों को रुकवाकर सही रूट से जाने के लिए वापसी कराई।
*अपील*– नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने बसस्टैंड पर आने वाले चालक परिचालक यात्री और उनके परिजनों से अपील की है कि वह बसस्टैंड परिसर में साफ- सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और कचरा या पान- गुटखा को यहां -वहां न थूकें क्योंकि बसस्टैंड पर की गई व्यवस्थाएं नागरिकों की सुविधाओं के लिए हैं और इन सुविधाओं को बनाए रखने के लिए नागरिकों का ही सहयोग आवश्यक है इसलिए स्टैंड की साफ- सफाई बनाए रखने में नागरिक सहयोग करें। इसी प्रकार बसों के आने-जाने के लिए जो रूट निर्धारित किया गया है उन्हीं रूट पर बसों का संचालन होगा अन्यथा गलत रूट से जाने पर संबंधित बस को वापसी करा दी जाएगी इसलिए चालक निश्चित रूट पर ही अपनी बसों का संचालन करें ।