नाला-नालियों की सफाई के दौरान नाले उगल रहे पॉलीथिन और डिस्पोजल सामग्री

सागर

शहर में बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति निर्मित न हो इसको दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री द्वारा वर्षा ऋतु के पूर्व शहर के बड़े नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य नगर के समस्त वार्डों में 5 अप्रैल से मुख्य नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है इसके साथ-साथ वार्डों की भीतरी भागों में स्थित नालियों की भी सफाई का कार्य लगातार सफाई मित्रों द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रारंभ किया गया है
इन नालो की हो चुकी सफाई- नाला सफाई कार्य के अंतर्गत 5 अप्रैल से अभी तक तहसीली से न्यू कॉलोनी, पुलिस लाइन , वी.सी. बंगला से पीतांबरा देवी मंदिर तक, सिविल लाइन स्थित दीपक स्टेशनरी से अशोक श्रीवास्तव के मकान के पीछे तक, तिलकगंज से सुराजी लाल लकड़ी टाल तक, लच्छू चौराहा से मीट मार्केट के पीछे तक, मोमिनपुरा सुभाष नगर मरघटा से शुरू होकर रेलवे अंडर ब्रिज तक का नाला, श्री राम कॉलोनी से चौतन्य अस्पताल तक नाला सफाई का कार्य , विट्ठल नगर वार्ड में केंट सीमा से पगारा रोड तक का नाला, छत्रसाल अखाडे से बाबूलाल मार्केट तक का नाला, कमलेश निवास के यहां से मोमिनपुरा तक के नाला नाली की सफाई की जा चुकी है शेष नालो का सफाई का कार्य निरंतर जारी है।
नालों की सफाई का कार्य जहां तक मशीन पहुंच सकती है वहां पर मशीन से कराया जा रहा है और जिस स्थान पर मशीन नहीं पहुंच पा रही है वहां सफाई मित्रों के द्वारा नाला सफाई का कार्य कराया जा रहा है। नाला सफाई कार्य के दौरान मोहल्ले में जो नालियां बड़े नालों से जुड़ती हैं उनकी भी सफाई प्रतिदिन की जा रही है
सफाई कार्य के दौरान नाले-नालियां उगल रही पॉलीथिन- डिस्पोजल और कपड़े- नाले- नालियों की सफाई के दौरान इनमें बडी मात्रा में पॉलिथीन डिस्पोजल सामग्री ,घर के अनुउपयोग कपड़े, कांच की बोतले, पैकिंग खोलते समय निकलने वाली रसिया, मैकेनिकों द्वारा गाड़ियों के निकलने वाले खराब क्लच वायर और अन्य ऐसी वस्तुएं जिससे पानी का प्रवाह रुकता है वह निकल रही हैं जैसे ही जेसीबी मशीन के माध्यम से नालों का मलवा बाहर किया जा रहा है तो उसके साथ यह अनुपयोगी सामग्री भी बाहर निकल रही है इससे एक बात तो सिद्ध है कि नाले नालियों को चोक करने में पॉलिथीन और अन्य सामग्री को नाला/नालियों मे फेंकना है , जो पानी में गलती नहीं है, और नाला नालियों के बहाव को रोकते हैं जिससे नाले नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर ऊपर बहने लगता है।
निगमायुक्त ने कहा है कि बारिश के पूर्व सभी छोटे- बड़े नाले -नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण करें, जिससे शहर में बारिश के दौरान कहीं भी जल भराव की स्थिति निर्मित न हो , साथ ही नागरिकों से भी अपील की है कि वह नाले नालियों में डिस्पोजल सामग्री, पॉलीथिन,और घरों की अन्य अनुपयोगी सामग्री को नाले- नालियों में ना डालें ताकि उनका जल प्रवाह ना रुके।

Leave a Comment