



सागर
राहतगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र सिंह गुरुवार रात सागर से अपने भांजे सोनू के साथ बाइक से राहतगढ़ लौट रहे थे बेरखेड़ी के पास ट्रक ने टक्कर मार दी गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल ले जाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां दोनों की मौत हो गई है
भोपाल – सागर रोड पर बेरखेड़ी सड़क गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार आरक्षक उपेंद्र ठाकुर और उनके साथी सोनू ठाकुर की मौत हो गई। मौके से भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने रोका जिसे पुलिस ने जब्त कर ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार आरक्षक उपेंद्र ठाकुर राहतगढ़ थाने में तैनात थे वह गुरुवार रात करीब 7 बजे अपने साथी और वार्ड 13 में रहने वाले सोनू ठाकुर के साथ बाइक से राहतगढ़ लौट रहे थे जब बाइक बेरखेड़ी सड़क से गुजर रही थी तभी राहतगढ़ से आ रहे ट्रक ने 2 गायों को टक्कर मारते हुए उन्हें टक्कर मार दी टक्कर लगने से बाइक सवार उपेंद्र और सोनू सड़क पर गिरे जिससे सिर में घातक चोट आई हादसे की सूचना पर पहुंचे लोगों ने उन्हें सागर में खुरई रोड स्थित ट्रस्ट अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया