



सागर / स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों को लेकर नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने समस्त अधिकारियो, इंजीनियरों, जोन प्रभारियों, रेमकी कंपनी के अधिकारियों, शौचालय संचालन करने वाली एजेंसी के अधिकारियों और इंडिपेंडेंट इंजीनियरो की बैठक लेकर निर्देश दिए कि जो व्यक्ति या संस्था नगर निगम की संपत्ति, दीवारों या वार्डाे में लगे डस्टबिन पर पेंटिंग- पोस्टर या पंपलेट लगाते है तो उसके खिलाफ नगर निगम द्वारा लोक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत एफआई आर दर्ज कराई जाएगी।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निगम की संपत्ति पर पोस्टर लगाने वालों या उन्हें गंदा करने वालों की जानकारी निगम इंजीनियर, जोन प्रभारी, वार्ड दरोगा सहित आम नागरिक भी निगम में बने कंट्रोल रूम जिसका नंबर-07582-224550 पर दर्ज करा सकते हैं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जा सके।
निगमायुक्त श्री शुक्ला ने नागरिकों से भी अपील की है कि स्वच्छ सर्वेक्षण मे वह अपनी सहभागिता और स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को अच्छे अंक दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत निगम द्वारा जो तैयारियां की गई हैं उन तैयारियों का संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी एक बार फिर निरीक्षण कर ले और जहां कोई कमी पाई जाए उसे तत्काल ठीक किया जाए।
उन्होंने कहा कि शहर में जितने भी कटे-फटे और अवैध होर्डिंग्स लगे हैं उन्हें भी तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाए ।
बैठक में उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत कराए जा रहे फीडबैक कार्य की भी समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि इस कार्य में और तेजी लाई जाए ताकि अधिक से अधिक नागरिकों से फीडबैक लिया जा सके। सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत निश्चित किए गए बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई ।