



बीना/सागर
भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना के पास लग गई है। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी है। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सफर कर रहे यात्री के मुताबिक रेल में आग बैटरी से लगी है। ये वंदे भारत रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी वंदे भारत में हुई है। सबसे पिछले गार्ड के पास बोगी में आग लगी है। घटना की सूचना मिलते ही बोगी में लगी आग पर काबू पा लिया है। सुबह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना हुई थी। घटना कुरवई के पास की बताई जा रही है। सूचना के अनुसार थोड़ी देर में ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा। भोपाल के पूर्व कलेक्टर अविनाश लवानिया, कांग्रेस के बड़े नेता अजय सिंह सहित कई बीआईपी इस ट्रेन में सवार थे। बताया जा रहा है कि बोगी में आग सुबह 7:15 बजे लगभग लगी है