



सागर शहर में भारी बारिश के चलते बस स्टैंड से लेकर कई कालोनियां पानी से लबालब हो गई रोड से लेकर घर तक कोई जगह नहीं बची जहां पर पानी ही पानी ना दिख रहा हो सागर शहर शहर का मुख्य बस स्टैंड जोकि डेढ़ फुट से लेकर 2 फुट तक पानी में डूबा हुआ दिखा वहीं बस स्टैंड के अंदर यात्री विश्राम गृह में भी पानी कुर्सियों के ऊपर तक आ गया शहर की जनता परेशान दिखी
बीती रात सागर शहर सहित पूरे जिले में मानसून की बारिश ने बाढ़ जैसे हालात बना दिए अगर खाली सागर शहर की बात की जाए तो कई कालोनियों में जलभराव 1 फुट तक हो गया है क्षेत्र की कॉलोनी में हालात काफी बिगड़े हुए हैं जहां सड़कें तो ठीक है घरों तक में पानी का आलम यह है कि सुबह 4:00 बजे से लोगों को घर का पानी बाहर निकालना पड़ रहा है मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में शहर में करीब 6 इंच तक बारिश दर्ज की गई है वही शहर में जलभराव की समस्या को देखते हुए अब निगम की टीम भी अलर्ट मोड में आ रही हैं मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश के दौरान 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट दिया गया था इधर बीती रात प्रदेश के 21 से अधिक शहरों में कहीं जोरदार कहीं भारी तो कहीं झमाझम का दौर चल रहा है मगर बात सागर मुख्यालय की जाए तो रात 3:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक बारिश 6 इंच तक दर्ज हुई है हर 1 घंटे में 1 इंच बारिश हो रही है शनिवार की रात सागर स्मार्ट सिटी पर भारी पड़ गई रात करीब 3:00 बजे से जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ जो अल सुबह हालत बिगड़ गए शहर में तालाब किनारे की पास कॉलोनियों की अगर बात की जाए तो तिली मार्ग तिली वार्ड बाघराज वार्ड में बारिश का पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया घरों में 2 से 3 फीट तक भरे पानी में गृहस्ती बर्बाद हो गई परेशान लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया लोगों की जब घर गृहस्ती खराब हुई तो आक्रोश फूट पड़ा लोग सड़क पर आकर सरकार और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे तिली इलाके में सड़क पर जाम लगा दिया इसी प्रकार किशोर न्यायालय के पास भी लोगों ने सड़क पर आकर झमाझम बारिश में प्रदर्शन शुरू कर दिया मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश राजपूत व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और पानी निकलने के लिए व्यवस्था कराई इन इलाकों में एकदम से बिगड़े हालात
बारिश का दौर शुरू होते ही शहर के मधुकर शाह वार्ड गोपालगंज के पीछे वाले हिस्से श्रीराम नगर वैशाली नगर बसंत विहार बैंक कॉलोनी तिरुपति पुरम कॉलोनी शिवाजी वार्ड से लेकर बाघराज वार्ड पर पहाड़ियों के नीचे बसी कॉलोनी जिसमें सनराइज तब तक शामिल है पानी ही पानी हो गया कॉलोनी और बस्तियों में लोगों के घरों में पलंग सोफा फर्नीचर फ्रिज कूलर गद्दे रजाई किचन सब बर्बाद हो गया सबसे ज्यादा हालत खराब नालों के पास बने मकानों में थी लोगों को ऐसा लग रहा था कि बाढ़ के पानी के साथ मकान भी ना बह जाए
भारी बारिश के चलते स्कूल आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित
सागर जिले में रात करीब 3:00 बजे से जोरदार और लगातार बारिश का दौर चल रहा है सुबह जब लोगों की नींद खुली तो सागर में भारी बारिश के चलते हालात बुरे थे जिला प्रशासन के मुखिया ने जब जिले की जानकारी ली तो सबसे पहला काम बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए तमाम स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया इसके ठीक चंद मिनटों बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से पूरे जिले के स्कूलों में यह जानकारी भिजवाई स्कूलों में कक्षाओं के स्टूडेंट के ग्रुप में यह जानकारी डालकर सूचना भेजी चंद मिनट बाद आंगनवाड़ी में बारिश के कारण अवकाश का आदेश जारी कर दिया गया भारी बरसात के कारण आंगनवाड़ी में अवकाश घोषित किया गया कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बच्चों के पूरक पोषण आहार उनके अभिभावकों के माध्यम से घर पर उपलब्ध कराया जाए कलेक्टर ने भारी बारिश के चलते अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों का ध्यान रखें बच्चों को भीगने दें और ना ही जलभराव वाले स्थान के नजदीक बच्चों को छोड़ें![]()