जिले में अप्रैल माह में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 273 प्रकरण दर्ज

सागर
कलेक्टर  संदीप जी.आर. के निर्देशन और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अप्रैल 2025 में सागर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। सहायक जिला आबकारी अधिकारियों के नेतृत्व में गठित दो गठित दलों ने जिले के विभिन्न वृत्तों में छापामार कार्यवाहियां कर अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की।

माह अप्रैल में चलाए गए इस अभियान के दौरान विभाग द्वारा कुल 273 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें 200 विभागीय प्रकरण मदिरा दुकानों में पाई गई अनियमितताओं के विरुद्ध और 73 प्रकरण अवैध मदिरा विक्रय एवं संग्रहण करने वालों के विरुद्ध न्यायालयीन प्रकरण के रूप में कायम किए गए हैं।

जप्त मदिरा और सामग्री में देशी/विदेशी मदिरा 164.74 लीटर, हाथभट्टी मदिरा 42.5 लीटर एवं महुआ लाहन  1480 किलोग्राम जप्त की गई अवैध मदिरा और सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 1,13,355 रू. आँका गया है। सभी मामलों में आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) एवं धारा 36 के तहत कार्रवाई की गई है।

गठित रात्रिकालीन दलों द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर अवैध मदिरा विक्रय पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यह अभियान आगे भी सतत् जारी रहेगा और अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों के साथ ही क्षेत्र में सघन निगरानी की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]