सागर समेत आसपास के इलाके का यह सबसे बड़ा थोक फल व्यवसायी अब पुलिस गिरफ्त में

 

सागर

साल 2023 की शुरुआत में रातों-रात शहर से गायब हुए सिंधी व्यवसायी ज्ञानचंद कुकरेजा को मोतीनगर थाने की पुलिस पकड़ लाई। उसके विरुद्ध चेक बाउंस के एक केस में जिला न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। कुकरेजा फिलहाल केंद्रीय जेल सागर में बंद है।
किसी जमाने में सागर समेत आसपास के इलाके का यह सबसे बड़ा थोक फल व्यवसायी यूपी के नोएडा शहर में दामाद की छोटी सी जूस की दुकान से धरा गया।

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार ज्ञानचंद की गिरफ्तारी के लिए एएसआई राकेश भट्ट व टीम को दिल्ली-नोएडा भेजा गया था। दामाद की जूस की दुकान का पता मालूम होने के बाद भी उसको ढूंढने में कठिनाई आई क्योंकि कुकरेजा मोबाइल नहीं रखता था।करीब तीसरे दिन वह यकायक दामाद की दुकान पर दिखा और टीम ने उसे पकड़ लिया। टीआई सिंह के अनुसार कुकरेजा के खिलाफ उद्यमी डॉ. गुलाबचंद समैया ने चेक बाउंस का यह केस दायर किया है।

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार ज्ञानचंद की गिरफ्तारी के लिए एएसआई राकेश भट्ट व टीम को दिल्ली-नोएडा भेजा गया था। दामाद की जूस की दुकान का पता मालूम होने के बाद भी उसको ढूंढने में कठिनाई आई क्योंकि कुकरेजा मोबाइल नहीं रखता था।

Leave a Comment