



सागर
नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर मुख्य मार्गों पर बने हुए डिवाइडर पर पौधे लगाए गए हैं तथा उनकी लगातार देखभाल की जा रही है। शनिवार को अरविंद सैनी नाम के व्यक्ति द्वारा तिली चिकित्सालय मार्ग पर डिवाइडर से पौधे उखाड़ते हुए पकड़े जाने पर नगर निगम की टीम ने संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध 5 सौ रुपए जुर्माने की कार्यवाही करते हुए हिदायत दी कि भविष्य में शहर के किसी भी डिवाइडर से पौधे न उखाड़े अन्यथा नगर निगम द्वारा 5 सौ रुपए से 5 हजार रुपए तक जुर्माना किया जा सकता है ।
नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छ पर्यावरण हेतु मुख्य मार्गो पर डिवाइडर के बीच में पौधारोपण किया गया है, नागरिकगण उनकी सुरक्षा व देखभाल करें तथा पौधों को क्षति पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखे। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा पौधों को उखाड़ने व क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जाता है तो उसकी सूचना स्वच्छता निरीक्षक अनुरुद्ध चाचौंदिया को मोबाइल नंबर 7583894292 पर देकर विडियो बनाकर भेज दें जिससे संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की जा सके