



सागर
यह है शहर के सबसे बड़े थाना क्षेत्र मोतीनगर के थानेदार जसवंत सिंह राजपूत। 7 फरवरी को महज 1 साल ही थाने की कमान संभालते हुए हैं। इनकी पदस्थापन के 365 दिनों की बात करें तो इस दिलेर पुलिस अफसर के कामयाबी के किस्से तो कई है। जनता से सीधा संवाद भी इनका निराला है । गाड़ी तैयार थी। लेकिन इन्होंने साथी कर्मचारी से कहा… चलो आज बाइक से चले। महाशिवरात्रि के दिन निकलने वाली भगवान भोलेनाथ की बारात में इन्होंने अपने क्षेत्र की बाइक से मॉनिटरिंग की । चप्पा चप्पा पर नजर रखी। पुलिस अधीक्षक और अन्य अफसरो के नेतृत्व और मार्गदर्शन में काम करने वाले इस अफसर की ला- इन-ऑर्डर पहली प्राथमिकता है, और यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि इलाके ही नहीं दूसरे थाना क्षेत्र के बदमाश भी इनके नाम और काम से कांपते हैं।