निर्बाध चल रहे जुए सट्टे ,बर्बाद हो रहे लोग

सागर

न्यू गोल्डन डे, न्यू गोल्डन नाइट, धमस डे, धमस नाइट, मधुर डे, मधुर नाइट, कल्याण, राजधानी नाइट इन नामों की धूम कई घर बर्बाद होने की कगार पर, समय रहते लगना चाहिए अंकुश ।

इन दिनों शहर का कोई भी थाना सट्टे के कारोबार को लेकर अछूता नहीं है। अगर बात की जाए तो सदर के पूरे शहर में फेमस है जहां हर दस मीटर के बाद बुकी बैठे है। यहां का बड़ा बुकी जो अक्कम बक्कम के नाम से पहचाना जाता है।आजकल खुद का गेम खिलाने लगा हे जिनके नाम सबकी जुबान पर हैं।हम बताते है उस गेम के नाम धमास डे धमास नाइट सत्य डे सत्य नाइट जो कैंट थाना अंतर्गत आता है। बिना थाना की जानकारी के यहां खुले आम सट्टा होना संशय बना हुआ है । मगर अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 8 दिनों से यहां का सट्टा बंद बताया जा रहा हे।ऐसे में थाना पूरे संदेह के घेरे में है।

मोतीनगर थाना अंतर्गत आने वाले कई स्थान सट्टा खिलाने वालों की पहली पसंद बन गए हैं। जगह जगह सट्टा के अड्डे लगने लगे हैं खुले आम सट्टा की बुकिंग ली जाती है। अगर बात करे गल्लामंडी के आसपास की तो सूत्र बताते हैं कि वहां राम जी से लेकर लक्ष्मण जी भी सट्टा खिला रहे हैं जिनके पास हजारों रुपए की रोज का आदान प्रदान किया जाता है। ऐसे में कही न कही मोतीनगर पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा होता है। क्या बिना पुलिस की जानकारी के खुले आम ऐसे समाज को खराब करने वाले सट्टे के गेम को खिलाया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई हे जो थाने के मैनेजमेंट को देखता है ।

वही अगर बात करे थाना गोपालगंज की जहां का एक वकील साब द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया जिसमें एक सुनील चुटैया का बीडीओ वायरल हो रहा है जिसमें वो खुलेआम पुलिस को पैसा देने की बात कबूल रहा हे कि वो सबको पैसा देता है।इस थाने में जहां कुछ दिनों पूर्व ही नए थाना प्रभारी पहुंचे हे इसके पूर्व के थाना प्रभारी के समय भी यहां नए सट्टे के बुकी पहुंचने की खबर हे चुटिया से लेकर आबरा तक के सट्टा खिलाने वाले वहां पहुंच गए थे अब ऐसे में नए थाना प्रभारी के लिए ये नई चुनौती मानी जाए वो इस सरसों के तरह फूले सट्टे पर किस तरह लगाम लगा सकते हैं।
शहर का हृदय स्थल स्थित थाना कोतवाली शुरू से ही सटोरियों के लिए बदनाम है ऐसे में थाना प्रभारी मनीष सिंगल द्वारा कैंट थाना में रहते हुए बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया था ।जिससे वहां के सटोरियों द्वारा अपना काम बंद कर दिया गया था ।अब देखते हे कि यहां लंगड़ जो कि कोतवाली क्षेत्र का सबसे बड़ा गैंबलर माना जाता है।
अब देखना ये होगा कि वरिष्ठ अधिकारी  इन गोरखधंधों पर क्या कार्यवाही करते है।

Leave a Comment