



सागर
फरियादी नरेन्द्र पिता खेमचंद साहू उम्र 34 साल नि० संतरविदास वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि ऑटो चलाता हु कल दिनांक करीब 10.15 बजे की बात है में अपने घर में खाना खाकर बैठा था तभी मेरा साला सिद्धार्थ चढ़ार आया और उसने बताया कि मैं किराने का सामान लेने बब्बू सिन्धी की दुकान जा रहा था तभी मौहल्ले का रहने वाला सोनू बाल्मिकी (सोनू बच्चा) अपने दो दोस्तो के साथ बब्बू सिन्धी की किराने की दुकान के पास आया और मुझसे मोबाईल मांगने लगा मैने अपना मोबाईल नही दिया तो सोनू बाल्मिकी एवं उसके दो दोस्त मुझे गंदी गंदी गालिया देने लगे जो गालिया देने से मना किया तो सोनू बाल्मिकी ने अपने जेब में रखे रेडियम कटर से मुझे दाहिने गाल एव दाहिने तरफ गर्दन में मारा जो कटकर खून निकलने लगा मैं चिल्लाया तो मेरे साथ सोनू बाल्मिको और उसके दोस्तों ने लात घूसों से मारपीट किया जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पर अपराध धारा 296,115(2), 118(1),118(2), 109,3 (5) बीएनएस 3 (2)5 एससीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर आरोपी गण 01. सोनू उर्फ राज पिता देवेन्द्र बाल्मिकी उम्र 18 साल 03 माह नि० संतकबीर वार्ड सागर 02. अजय तिवारी पिता महेश तिवारी उम्र 25 साल नि० संतरविदास वार्ड सागर को दिनांक 18.01.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त रेडियम कटर को पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपियों को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी गण अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01.निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि ललित बेदी 03 सउनि माधव सिंह 04. प्रआर दिनेश कुमार (नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय) 05. प्रआर जानकी रमण मिश्रा 06. प्रआर जयसिंह राजपूत 07. प्रआर प्रमोद बागरी 08. प्रआर सुशील राय 09. प्रआर अरूण दुबे 10. प्रआर कमलेश नामदेव 11. आर दीपक कुमार 12. आर पवन सिंह 13. आर अंचल 14. आर नेकराम 15. आर संजय बिल्थरे।