मोतीनगर थाने के लिए ऐसे ही दिलेर पुलिस अफसर की दरकार

एसपी की उम्मीदो पर खरे उतरे जसवंत सिंह

विजय निरंकारी सागर

यह है सागर जिले के मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत! शायद इनकी डिक्शनरी में असंभव शब्द नहीं है! पुलिस अधीक्षक की उम्मीद पर सोलह आने खरे उतरने वाले टीआई जसवंत सिंह राजपूत ने महज 6-7 महीने के अपने मोतीनगर थाने में पोस्टिंग के बाद आज तक कई अनसुलझे अपराधों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैl

चर्चित कनेरा देव हत्याकांड हो या करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को विदेश भागने से पहले दबोचने या आईपीएल के करोड़ों के सट्टे की बात होl कई हाई प्रोफाइल मामलों में इन दिलेर पुलिस अफसर ने अपनी हुनर साबित साबित की है l इन थाना प्रभारी की खासियत यह है कि यह 24 घंटे में से 16 से 18 घंटे अपने कर्तव्य के प्रति देते हैं l

शायद इससे पहले मोतीनगर थाना प्रभारी के कार्यकाल पर नजर बढ़ाई जाए तो कुछ मामलों में अल्प समय तक रहे अशोक सिंह भदोरिया; आलोक सिंह परिहार; नवल आर्य और सतीश सिंह का नाम भी शहर की जनता उनके कामों से जानती हैl लेकिन इससे परे जसवंत सिंह राजपूत ने तो कमाल ही कर दिया l कई मामलों में 24 घंटे भी नहीं बीते की अपराधी मोतीनगर की सलाखों में और कुछ चुनौती भरे अपराधों को दिन-रात एक कर हल करने में अपना नाम टॉप 10 सूची में दर्ज कराया है l

थाना प्रभारी जसवंत सिंह के कुशल कारनामों के कारण इस क्षेत्र की जनता में काफी सुकून हैl पिछले सालों के आंकड़े उठाकर देख जाएं तो अपराधों का ग्राफ बहुत कम है और अपराधियों में दहशत हैl कटर बाज अवैध शराब बेचने वाले वाहन चोर ऐसे सैकड़ो अपराधी है जिन्हें समाज में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए इन्होंने उनके ही स्थान पर पहुंचा है जहां उनकी जगह है l

यह कहना गलत नहीं होगा कि जनसंख्या और भौगोलिक दृष्टि से शहर के सबसे बड़े थानों में मोतीनगर शुमार है और इस थाने को ऐसे ही दिलेर पुलिस अफसर की दरकार है l क्षेत्र की जनता की पुलिस के आला अफसर और जनप्रतिनिधियों से मांग है कि टीआई जसवंत सिंह ठाकुर को इस क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए यही पदस्थ रहना जरूरी है और जनता का आग्रह भी है….l

Leave a Comment