चोरी की मोटर साइकिल बेचने आया था पुलिस ने धर दबोचा

सागर
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत मोतीनगर के द्वारा तत्काल एव प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 01.01.2025 को मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखविर के बताये स्थान भगतसिंह वार्ड भूतेश्वर रेलवे अण्डर बिज के पास पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर एक स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल काले रंग की बिना नंबर प्लेट को लेकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सत्यम उर्फ दर्शन सोनी पिता उमेश सोनी उम्र 23 साल निवासी सूबेदार वार्ड दुबे तलाब के पास सागर का होना बताया बाद संदेही से उपरोक्त मोटरसाईकिल के सबंध में पूछताछ किया ‘जिसने उपरोक्त मोटरसाईकिल दिनांक 25-26.12.2024 की रात में ग्राम किल्लाई चौकी सीहोरा थाना राहतगढ़ क्षेत्र से चोरी करना बताया व उपरोक्त मोटरसाईकिल के हरे रंग को काले रंग से पेंट करना एवं उपरोक्त मोटरसाईल की नबर प्लेट गाडी से निकालकर व काले रंग की पेंट की डिब्बी पेंट करना बताया जो आरोपी उक्त के विरूद्ध इस्तगासा क 0/2025 धारा 106 35 (1) (2) बीएनएसएस 303 (2) बीएनएस का लेख कर मौके की कार्यवाही की जाकर चोरी की गई मोटरसाईकिल कीमती 75000 रूपये की जप्ती की जाकर थाना पर इस्तगासा क 0/2025 धारा 106 35 (1) (2) बीएनएसएस 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना कथन गवाहन एवं मौका की कार्यवाही से आरोपी उक्त के विरूद्ध अपराध धारा का घटित होना पाये जाने से गिरप्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

01. सत्यम उर्फ दर्शन सोनी उम्र 23 साल (कुल अपराध-07) 01.अप.क 457/2018 धारा 379 भादवि 02. अप क 26/2019 धारा 380,457 भादवि 03. अप क 27/2019 धारा 457,380 भादवि 04. अप क 203/2019 धारा 457,380 भादवि 05. अप के 261/2019 धारा 457,380 भादवि 06. अप क 1215/2023 धारा 201,457,380,413 भादवि 07. अप क 871/2024 धारा 294,323,506 भादवि 3 (1) द.ध 3 (2) 5ए एससी/एसटी एक्ट।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के . निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर . प्रआर पुष्पेन्द्र त्रिवेदी 03. प्रआर प्रदीप दुबे 04. प्रआर प्रमोद बागरी 05. आर प्रेम कुमरे 06.आर नेकराम 07. चंदन बिल्थरे 08. आर बद्री प्रसाद ठाकुर।

Leave a Comment