शराब पीने के लिए पैसे मांगे जो मना करने पर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

सागर

मोतीनगर थाना पहुंचकर फरियादी सचिन पिता उधम अहिरवार उम्र 24 साल निवासी ग्राम सोमला सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 17.11.2024 के रात करीब 08.30 बजे की बात है मैं फुलेर के मैले से लौटकर वापिस अपने घर जा रहा था जैसे ही मैं पाठक बाबा मंदिर के पास में पहुंचा तो मुझे मेरे गांव का विजय अहिरवार मिला और मुझे रोकने लगा बोलने लगा कहा जा रहे हो मुझे शराब पीने के लिये पैसे दे दो मैनें बोला कि मेरे पास पैसे नही है तो विजय अहिरवार मुझे गंदी गंदी गालिया देने लगा मैनें गाली देने को मना किया तो मुझे चाटो घूसो से मारपीट करने लगा जिससे मूंदी चोट आई है की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 119 (1),296,115 (2), 351 (3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना के आरोपी विजय पिता गोविन्द अहिरवार उम्र 28 साल नि० ग्राम सोमला सागर को दिनांक 28.12.2024 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जो आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिसके विरूद्ध थाना पर अन्य अपराध क 1243/2024 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध हैं।

सराहनीय कार्य करने वालों में. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर . प्रआर प्रदीप दुबे . प्रआर पुष्पेन्द्र त्रिवेदी . प्रआर  प्रमोद बागरी . आर राहुल कुमार।

Leave a Comment