एटीएम से छेड़छाड़ कर एटीएम से चोरी करने बाले दो चोरो को पुलिस ने धरदबोचा

सागर

कोतवाली थाना में दिनांक 20.12.2024 को फरियादी फरियादिया दीक्षा खंगार पिता दिलीप कुमार खंगार उम्र 21 वर्ष नि.भैसा पहाड़ी थाना केंट जिला सागर ने रिपोर्ट लेख करायी कि दो व्यक्ति एटीएम के अन्दर आये और एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर एटीएम मशीन में सनमाईका की पट्टी लगाकर चोरी से पैसा निकाल लिये है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र.469/2024 धारा-305(A) BNS कायम कर अनुसंधान में लिया गया।

कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पहुंचकर एटीएम से चोरी करने बाले आरोपियों को पकड़ा नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम आरोपी 01. राजकुमार उर्फ राजा पिता रणवत (सासी) नि. राजथल 70, जिला हिसार हरियाणा 125039, 02. अभिषेक पिता जयभगवान नायक उम्र 21 साल नि. बालाजी नगर उदयपुर रोड थाना सिटी कैथल जिला कैथल हरियाणा का होना बताया आरोपियों से पूछताछ कर चोरी में प्रयुक्त सामान जप्त किया गया बाद आरोपियों विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली स्टाफ की महत्तपूर्ण भूमिका रही।

सराहनीय भूमिकाः-निरी. नवीन कुमार जैन थाना प्रभारी थाना कोतवाली, सउनि. सेलवेस्टर पन्ना, प्र.आर. अखिलेश शुक्ला, प्र.आर. विष्णु यादव, प्र.आर.योगेन्द्र तिवारी, आर. हेमंत आर. योगेश दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment