पत्थर पटक कर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

*सागर पुलिस ने मोतीनगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या का किया खुलासा*

सागर

मोतीनगर थाने में फरियादी बृजेश पिता स्व. विमल अहिरवार उम्र 28 साल नि० सुबेदार वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि भाई दीपेश पिकअप से माल ढोने का काम करता था दिनांक 14. 12.2024 के शाम करीब 07.00 बजे तक दीपेश खुरई माल ले जाने को कहकर पिकअप लेकर चला गया था रात करीब 12.00 बजे तक दीपेश के घर न आने पर मैंने दीपेश को फोन किया था जिसने मुझे बताया था कि गल्ला मण्डी के पास पिकअप पंचर हो गई है। जिसक कारण रात करीब 02.00 बजे तक घर आ पाउगा और मैं अपने ऑटो से माल भेजने के लिये ओम कालेश्वर कालौनी पथरिया जाट गया था। आज सुबह करीब 08.00 बजे मेरे घर पर मेरा दोस्त शुभम पटैल आया जिसने बताया कि तुम्होरे भाई दीपेश की लाश पुरानी काली मंदिर के सामने दीवाल के पास पडी है मैंने वहां जाकर देखा तो मेरे भाई दीपेश अरिहवार का शव दीवाल के किनारे पडा था दीपेश के सिर को किसी ने सीमेंट कंकरीट के पत्थर के कुचल दिया है। उक्त सूचना पर
थाना मोतीनगर में अपराध क 1370/2024 धारा 103(1), 238,3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना हत्या से संबंधित एवं अत्यंत गंभीर होने से सूचना पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई  थाना प्रभारी मोती नगर  जसवंत सिंह राजपूत के निर्देशन में अलग अलग टीमें गठित कर आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किए गए इसी क्रम में संबंधितों से पूछताछ में पता लगा कि
वर्ष 2022 में दीपेश के साथ अन्नू चौबे एवं उसके साथियों ने मारपीट की थी। मेरे भाई दीपेश ने उनके खिलाफ रिपोर्ट की थी। जिसका केस न्यायालय में चल रहा है।

दौरान विवेचना प्रकरण में संदेही आरोपीगण को बैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर आरोपीगण 01. अन्नू उर्फ चंद्रकांत चतुर्वेदी (चौबे) पिता रामवचन चौबे उम्र 38 साल नि० पतंनगर वार्ड सागर 02. कलू उर्फ शिवराज पिता मुन्नालाल लोधी उम्र 32 साल नि० पंतनगर वार्ड सागर 03. अभय पिता चंद्रभान घोषी उम्र 27 साल नि० कनेरा देव सागर को पुलिस अभिरक्षा लेकर सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मृतक द्वारा पुराने प्रकरण में समझौता न करने से पत्थर पटक कर हत्या कारित करना स्वीकार किया ,आरोपियों द्वारा बताए स्थान से खून से सने कपड़े और जूते जो आरोपी द्वारा घटना के समय पहने गए थे बरामद किए जाकर आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के . नगर पुलिस अधीक्षक  यश बिजोरिया. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर. उनि ललित बेदी . उनि नंदराम सिंह ठाकुर 05. सउनि राकेश भटट . प्रआर दिनेश कुमार . प्रआर अनिल प्रभाकर . प्रआर जयसिंह राजपूत . प्रआर सुशील राय . प्रआर प्रमोद बागरी. प्रआर जानकी रमण मिश्रा . प्रआर देवेन्द्र कुमार  प्रआर सौरभ रैकवार . आर  पवन सिंह . दीपक कुमार . आर मंजीत . देवेंद्र शुक्ला . प्रेमकुमरे . आर चंदन . आर नेकराम . योग प्रकाश . देवेन्द्र सुमन . अंचल सेन . गुडडू शर्मा . हरिशचंद्र . धमेन्द्र यादव . अयान खान . उमेश कुमार।

Leave a Comment