



सागर
मोतीनगर थाना में फरियादी श्याम पिता रमेश खटीक उम्र 32 साल नि० कांच मंदिर मछरयाई सागर ने रिर्पोट लेख कराई कि दिंनाक 01.11.2024 के रात करीब 12.15 बजे की बात है मैं फल फूट का ठेला लगाता हू अपने घर पैदल जा रहा था जैसे ही कांच मंदिर के पास ग्यादीन तिग्गडा पहुंचा तो मेरे पीछे से एक मोटरसाईकिल तेज गति से हॉर्न बजाते हुये वाये तरफ से आ रही थी जैसे ही मैं पीछे तरफ मुडा तो मोटरसाईकिल पर बैठे हुये एक व्यक्ति ने मेरे गाल पर धारदार हथियार से मारा जिससे मेरा बाया गाल कट गया खून निकलने लगा। मोटरसाईकिल शीतला माता मंदिर तरफ गई अंधेरा होने से गाडी का प्लेट नंबर नही देख सक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क 1210/2024 धारा 118 (1) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये फरियादी के बताये अनुसार हुलिया के आधार पर मुखविर की सूचना के आरोपी हेंमत पिता बबलू अहिरवार उम्र 28 साल नि० ग्यादीन तिग्गडा विवेकानंद वार्ड सागर को को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले . निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर. प्रआर नदीम शेख. प्रआर प्रमोद बागरी . आर चंदन बिल्थरे . आर नेकराम . आर प्रेम कुमरे।