खरीदा कुछ नहीं बेच दिया करोड़ों का सामान एन्टी इवेजन ब्यूरो टीम का छापा

बीना
बीना में एक फर्म पर एंटी इवेजन ब्यूरो सतना द्वारा कार्यवाही की जा रही है जिसमें करोड़ों रुपए की कर चोरी का मामला सामने आ सकता है।विवेक कुमार दुबे असिस्टेंट कमिश्नर एन्टी इवेजन ब्यूरो सतना मध्य ने बताया कि बीना में एक फर्म हे जो कि आर बी इंटरप्राइज़ के नाम से व्यापार करती है।जिसके प्रोपराइटर रोहित भगोरिया है इनकी फर्म राजीव वार्ड में है।जो कि खरीदी कुछ नहीं करता है और करोड़ों रुपए के बिल काटकर आईटीसी के तहत राजस्व की हानि पहुंचा रहा है।ऐसे में जांच जारी है बाकी जो होगा वो बता दिया जाएगा। इसमें करोड़ों रुपए की कर चोरी सामने आ सकती है कागजों का मिलान किया जा रहा है

Leave a Comment