



खुरई
नगर पालिका परिषद खुरई एवं राजस्व विभाग खुरई ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नगर पालिका क्षेत्र सागर रोड स्थित के.के.पैलेस में संचालित गैर अनुमति प्राप्त,एवं असुरक्षापूर्ण संचालित किए जा रहे स्विमिंग पूल सहित स्वामित्व की जगह के अतिरिक्त किए अतिक्रमण को खुरई राजस्व विभाग एवं नगर पालिका परिषद खुरई द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए हटवाने की कार्यवाही की गई, राजस्व निरीक्षक एवं नगर पटवारी के साथ नगर पालिका की टीम कार्यवाही में संयुक्त रूप से उपस्थित रही, संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया गया की सागर रोड स्थित के.के.पैलेस गार्डन में अवैध रूप से एवं बिना अनुमति,बिना सुरक्षा मानकों के साथ स्विमिंग पूल का लापरवाही के साथ संचालन किया जा रहा था,जिसे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद करवाया गया है,साथ ही स्वामित्व की जगह के अलावा कुछ अतिरिक्त जगह पर भी निर्माण कार्य किया गया था,जिसपर कार्यवाही करते हुए आज अवैध निर्माण के भाग को गिराया गया है,एवं शीर्घ ही संपूर्ण अतिरिक्त जगह से निर्माण हटवाने के लिए संबंधित संचालक को आदेशित किया गया है,अगर त्यौहार बाद भी अतिरिक्त जगह से निर्माण नहीं हटाया जाता है,तो संबंधित पर पुनः कार्यवाही करते हुए संपूर्ण निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित की स्वयं की रहेगी…!!