बायो मेडिकल वेस्ट को फेंकते हुए पकड़ा गया बाहरी वाहन नगर पालिका ने गाड़ी को थाने में कराया जमा

खुरई

खुरई नगर पालिका क्षेत्र में शहर के सामान्य कचरे के निष्पादन हेतु सिविल अस्पताल के आगे आरक्षित जगह पर आज एक बाहरी वाहन क्रमांक MP 09 GF 9656 को बायो मेडिकल वेस्ट हानिकारक एवं संक्रमित कचरे को फेंकते हुए पकड़ा गया,वाहन चालक से जब इस बारे में पूंछा गया तो ड्राइवर द्वारा उक्त कचरे को सिविल अस्पताल बीना से उठाने के बारे में बताया गया उक्त विषय में अधिक जानकारी वाहन चालक द्वारा नहीं दी गई जब इस संबंध में नगर पालिका के अधिकारियों को जानकारी दी गई तो अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को थाने में जमा करवाया एवं पंचनामा कार्यवाही करते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया..!!

वहीं इस विषय में संक्षिप्त जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद खुरई के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी एवं उपयंत्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बायो मेडिकल कचरे को खुले में फेंकने से नागरिकों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है,स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें भी हो सकती हैं,यहां तक कि इस तरह के बायो मेडिकल वेस्ट को उचित प्रक्रिया के तहत निपटान ना करने से एवं खुले स्थानों पर फेंकने से गंभीर महामारी फैलने की भी आशंका बन सकती है,इसलिए बायो मेडिकल कचरा इकट्ठा करने के लिए एवं इसका एक निश्चित प्रक्रिया के तहत् निपटान करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक निर्धारित प्रक्रिया जारी की गई है,जिसके तहत् इसका अनुपालन करना एवं बायो वेस्ट का उचित निष्पादन करना आवश्यक होता है,लेकिन इसके बावजूद भी उक्त वाहन चालक द्वारा इस कचरे को बिना अनुमति एवं बिना सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए अनाधिकृत तरीके से उक्त स्थल पर फेंका जा रहा था,जो की कानून अवहेलना तथा बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का उल्लघंन है,जिसमें सजा के साथ साथ जुर्माने का भी प्रावधान है,हमने उक्त कृत्य की गंभीरता को देखते हुए उक्त वाहन चालक को वाहन सहित पुलिस प्रशासन के सुपुर्द किया है,एवं आगे की कार्यवाही हेतु साक्ष्य सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है…!!

*क्या है प्रक्रिया एवं नियम और क्या हो सकती है कार्यवाही….*
वहीं जब इस विषय की गंभीरता को देखते हुए जानकारों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट या जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन का मतलब है, स्वास्थ्य सुविधाओं से निकलने वाले अपशिष्ट का सही तरीके से प्रबंधन करना,उनका उपचार करना, और उनका निपटान करना,बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का मकसद लोगों और पर्यावरण की सुरक्षा करना होता है,बायो मेडिकल वेस्ट में सुई, सीरिंज,खून से लथपथ पट्टियां,और अन्य संक्रामक सामग्री शामिल होती है बायो मेडिकल वेस्ट को रिसाव-रोधी कंटेनरों में इकट्ठा करना होता है, इन कंटेनरों पर बायो हैज़र्ड प्रतीक चिह्न लगे होते हैं,बायो मेडिकल वेस्ट को नियमित एवं सामान्य कचरे के साथ नहीं निपटाना चाहिए,बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए, अस्पतातों में भी एक कमेटी बनाई जाती है,यह कमेटी अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट अधिनियम का पालन सुनिश्चित करती है,बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन स्वास्थ्य सेवा संचालन का एक महत्वपूर्ण पहलू है,यह स्वास्थ्य सेवा कर्मियों,रोगियों और पर्यावरण को चिकित्सा अपशिष्ट से जुड़े खतरों से बचाता है,उचित पृथक्करण, संग्रह, उपचार और निपटान प्रथाओं को लागू करके इसके उचित निष्पादन की व्यवस्था की जाना आवश्यक होता है,अगर कोई भी संस्था व्यक्ति या अन्य इस प्रक्रिया का पालन नहीं करता है,या इसकी अवहेलना करता है तो संबंधित को सजा सहित जुर्माना लगाया जा सकता है…!!

 

Leave a Comment