



सागर
मोती नगर थाना अंतर्गत 04.12.2022 को फरियादी वैभव गुप्ता पिता महेश कुमार गुप्ता उम्र-40 साल निवासी-हाउस नंबर 37 नाहर पेट्रोल पम्प के पीछे राजीवनगर वार्ड भोपाल रोड सागर की रिपोर्ट पर अपराध क 1244/2022 धारा 420 467 468 471 भादवि 66 डी आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मामले में घटना दिनाँक करीब दो वर्ष से फरार चल रहे आरोपी प्रदीप चौधरी की तलास पतारसी की गई जो वैज्ञानिक साक्ष्य एंव मुखविर की सूचना के आधार पर भीलवाडा राजस्थान से फरार आरोपी प्रदीप पिता रामचंद चौधरी उम्र 29 साल नि० जूना गुलाबपुरा भीलवाडा (राजस्थान) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसने घटना कारित करना स्वीकार किया आरोपी आरोपी को
गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इसी तारतम्य में दिनाँक 28.10.2024 को मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये कि दाविश देकर रवि होटल के पास पंतनगर वार्ड सागर में हार-जीत का दावं लगा कर जुआ खेलते हुये पाये जाने पर आरोपीगण-01. छोटू कोरी पिता किशनलाल कोरी उम्र 29 साल नि० काकागंज वार्ड सागर 02. राजीव पिता सीताराम कोरी उम्र 32 साल नि० पंतनगर वार्ड सागर 03. घनश्याम पिता गोपाल प्रसाद कोरी उम्र 40 साल नि० पंतनगर वार्ड सागर 04. संदीप पिता तुलसीराम कोरी उम्र 35 साल नि० काकागंज वार्ड सागर 05. प्रशांत पिता सुरेश कोरी उम्र 22 साल नि0 काकागंज वार्ड सागर 06. खेमचंद पिता मन्नुलाल कोरी उम्र 35 साल नि० काकागंज वार्ड सागर 07. राजेश पिता मिहीलाल सेन उम्र 43 साल नि० काकागंज वार्ड सागर के कब्जे से 52 ताश के पत्ते नगदी 6410 रूपये की जप्ती की जाकर कार्यवाही की गई जो थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिये गये।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर,. उनि ललित बे. सउनि सोहनमरावी . प्रआर नदीम शेख . प्रआर प्रमोद बागरी . आर पवन कुमार 08.आर चन्दन बिल्थरे. आर मंजीत . आर नदीम . आर सुनील कुमार 12. आर राहुल 13. आर प्रेम कुमरे।