जीआरपी पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्यवाही,हिस्ट्रीशीटर का सदस्य संदीप रघुवंशी गिरफ्तार

जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया की ताबड़तोड़ कार्रवाई

*अपराधी नम्बर 1*
मध्य प्रदेश के पांच थानों के शातिर अपराधी गैंग हिस्ट्रीशीटर का सदस्य संदीप रघुवंशी उर्फ वीरू को किया गिरफ्तार भेजा जेल
*अपराधी नम्बर 2*
6 साल से फरार चल रहे बदमाश मुकेश को यूपी झांसी से किया गिरफ्तार भेजा जेल

राजेश बबेले/बीना

जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया इस समय कर रही है अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई थाना प्रभारी सिंगम की तर्ज पर पूरे फुल फॉर्म में अपराधियों पर शिकंजा कस रही है जिससे अपराधियों में मचा है हड़कंप। जीआरपी थाना से मेरी जानकारी अनुसार थाना जीआरपी बीना ने मध्य प्रदेश के पांच थानों के शातिरअपराधी ,गैंग हिस्ट्रीशीटर का सदस्य संदीप रघुवंशी उर्फ वीरू को गिरफ्तार कर जेल भेजाIथाना प्रभारी टीआई बबीता कठेरिया द्वारा मुखविर की सूचना एक टीम गठित की, जिसके बाद 8 महीने से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अपराधी संदीप रघुवंशी उर्फ़ वीरू को दबिश देकर सतना से गिरफ्तार किया हैं I आरोपी वीरू के थाना जीआरपी बीना मे अपराध क्रं .47/17 धारा 356, 380 आईपीसी 148/17 धारा 392 आईपीसी 149/17 धारा 379 आईपीसी 180/17 धारा 392 आईपीसी 188/17 धारा 379 आईपीसी 192/17 धारा 356,379 आईपीसी 196/17 धारा 380 आईपीसी 190/17 धारा 380 आईपीसी दर्ज हैं I थाना जीआरपी बीना के आलावा जीआरपी के अन्य थाना – सतना , मुरैना, ग्वालियर , भोपाल मे भी आपराधिक प्रकरण दर्द हैं I उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता कठेरिया, प्रआर. महेंद्र सिंह, आरक्षक नन्ने सिंह की सराहनीय भूमिका रही I
*अपराधी नम्बर 2*
टीआई बबीता कठेरिया ने 6 साल से फरार बदमाश मुकेश, झांसी यूपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा I
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा स्थाई वारंटी तामील के विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता कठेरिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर टीम गठित की गई, जिसके के बाद जीआरपी बीना की टीम ने आरोपी मुकेश निवासी झांसी को गिरफ्तार किया , बाद वारंटी को न्यायालय के समक्ष पेश किया I उक्त कार्यवाही मे टीआई बबीता कठेरिया के साथ प्रआर. राकेश नरवरिया, आरक्षक अविनाश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही I

Leave a Comment