जुआ पकड़ने गई पुलिस ,युवक को आया अटैक, परिजनों द्वारा चक्काजाम कर किया विरोध प्रदर्शन

 

गढ़ाकोटा /सागर

बीती रात गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत शिवाजी वार्ड के निवासी बबलू यादव पिता भगवानदास यादव उम्र 45 वर्ष के घर पुलिस द्वारा जुआ होने की सूचना प्राप्त होने पर दविश देने पहुंचे थे, जानकारी अनुसार बबलू यादव के घर पर जुआ नही हो रहा था जैसे ही पुलिस ने दविश दी तो तुरंत बाद बबलू को सीने में दर्द हुआ तो परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा बबलू को मृत घोषित कर दिया ।परिजनों द्वारा गढ़ाकोटा पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस गलत घर आकर दरवाजे पर लात मारते हुए गाली गलोच करने लगी दरवाजे तोड़ कर पुलिस अंदर पहुंची बताया कि बबलू यादव को दौड़ते हुए गाली गलोच करने लगी जिसके कारण घबड़ाकर गिर गए ।
सुबह अंतेष्टि के समय सामाजिक लोगों द्वारा मुख्य बस स्टेंड पर शव को रखकर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जो कि लगभग 2 घंटे चला जहा परिजनों एवं सामाजिक लोगों द्वारा गढ़ाकोटा थाना प्रभारी पर विश्वास न जताते हुए पुलिस अधीक्षक सागर को बुलाकर ज्ञापन देने की मांग कर रहे थे, तब अनुविभागीय अधिकारी रहली मौके पर पहुंचे जहां परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ,ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कल शाम दिनांक 21-09-24 शनिवार को गढ़ाकोटा पुलिस ने बिना किसी ठोस प्रमाण के शक के आधार पर शिवाजी वार्ड निवासी श्री बब्लू यादव/ भगवानदास यादव उम्र 45 शिवाजी वार्ड गढ़ाकोटा के घर दविश दी और बबलू यादव से कहा कि 50 हज़ार रूपये दो नहीं तो गंभीर धाराएं लगाकर केस बनाएंगे। जिस कारण बबलू यादव को दहशत के कारण हार्ट अटैक आ गया जिस कारण उन की मौत हो गई।
समस्त यादव समाज और क्षेत्रवासी मांग करते हैं कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज हो , ज्ञापन के बाद चक्काजाम को हटाया गया एवम् पथरिया रोड़ स्थित मुक्तिधाम पर दाह संस्कार किया गया ,उक्त प्रदर्शन में परिजनों सहित सैकड़ों सामाजिक बंधु शामिल रहे ।
अनुविभागीय अधिकारी रहली द्वारा बताया गया कि बबलू यादव निवासी गढ़ाकोटा की असामयिक और संदिद्घ परिस्थितियों में मृत्यु हुई हैं उस घटना क्रम को लेकर लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया है एवं ज्ञापन सौपा हैं जिसकी हम विस्तृत जांच करेंगे और विधिसंगत कार्यवाही करेंगे ।

Leave a Comment