



सागर
पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. के ओदशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर श दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.09.2024 को पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर मैं सुनील कुमार जैन उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सागर के आतिथ्य में सहायक उप निरीक्षको का 15 दिवसीय इंडक्शन कोर्स (पन्द्रहवाँ) का समापन हुआ ।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के स्वागत से हुई जिसके
उपरांत निरीक्षक कल्पना राजपूत द्वारा प्रशिक्षण की समस्त
गतिविधियों के विषय मे जानकारी दी जिसके अंतर्गत सागर
संभाग के जिलों सागर छत्तरपुर दमोह पन्ना निवाडी मैं पदस्थ
38 सउनि को इस इण्डक्शन में प्रशिक्षण दिया गया | पुलिस
अधीक्षक पी टी एस दिनेश कुमार कौशल ने प्रतिभागियों
को इंडक्शन कोर्स पूर्ण रूचि एवं लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करने
पर बधाई दी एवं प्रशिक्षण के संबंध में पशिक्षुओं से फीडबैक
लिया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक
सागर रेंज सागर द्वारा प्रशिक्षुओं को पुलिस एवं जनता के बीच
सरल सौम्य व्यवहार एवं संवेदनशीलता बनाये रखने के लिए
निर्देशित करते हुये कार्यक्षेत्र में फरियादी की बात पर संवेदनपूर्ण तरीके से कार्यवाही करने का संदेश दिया एवं
महिलाओं एवं बच्चों के प्रति विशेष रूप से उनके विरुद्ध होने
वाले अपराधों पर त्वारित एवं गंभीरता से कार्यवाही करनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस दौरान पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के पुलिस अधिकारी एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।