



सागर
कलेक्टर सागर संदीप जी आर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी सागर दीपक अवस्थी के मार्गदर्शन में देवरी क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना एवं शिकायत के आधार पर ग्राम कुकवारा थाना केसली में एक रिहायसी आवास में दबिश देकर रूप सिंह उर्फ वकील दांगी पिता गौतम दांगी के आधिपत्य से 110 पाव मसाला मदिरा बरामद की की गई जिसकी कीमत लगभग 11000 रुपए है । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
कार्यवाही में वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह , उपनिरीक्षक मंजूषा सोनी , रोशनी उरेती
आब. मु. आरक्षक एस पी साकेत , के पी नामदेव ,आरक्षक राजकमल ,सतीश ,प्रदीप सम्मिलित रहे ।