



सागर
दिनाँक 07.09.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में अवैध हथियार / अवैध शराब विकय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये कि दाविश देकर ग्राम मगोडा महराज की दुकान के पास बडा बाजार सागर के पास हार-जीत का दावं लगाळ जुआ खेलते हुये पाये जाने पर आरोपीगण-01. रविकांत पिता लक्ष्मीनारायण सोनी उम्र 40 साल नि० गांधी चौक वार्ड सागर 02. स्वतंत्र कुमार पिता बिहारी लाल सोनी उम्र 44 साल नि० मोहन नगर वार्ड सागर 03. नितिन पिता महेश सोनी उम्र 34 साल नि० गांधी चौक सागर 04. गौरव पिता उमाशंकर सोनी उम्र 32 साल नि० बडा बाजार सागर 05. निखलेश उर्फ निक्की पिता गुलाब चंद्र सोनी उम्र 43 साल नि० बडा बाजार सागर के कब्जे से 52 ताश के पत्ते नगदी 8200 रूपये की जप्ती की जाकर कार्यवाही की गई तथा ईतवारी टोरी वार्ड सागर में हार-जीत का दावं लगा जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपीगण 01. राजा पिता बालकिशन कोरी उम्र 19 साल नि० ईतवारी टोरी सागर 02. शुभम पिता विनोद रैकवार उम्र 30 साल नि० बल्लभगनगर वार्ड सागर 03. बंटी पिता रामदयाल रैकवार उम्र 36 साल नि० बल्लभनगर वार्ड सागर के कब्जे से 52 ताश के पत्ते नगदी 3800 रूपये की जप्ती की जाकर आरोपी गण के विरूद्ध विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिये गये।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर सउनि गोकल पाण्डेय . प्रआर बृजेन्द्र गौतम.आर गुडडू शर्मा .आर नेकराम . आर संजय .आर चंदन .आर राहुल . सै० अरविन्द ।