पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, 85,000 रुपये का सोना-चांदी का जेवरात बरामद

सागर

बहेरिया पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

दिनांक 24.8.24 को फरियादी रघुनाथ पटेल पिता सीताराम थाना बहेरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात आरोपी दिनाँक 24.8.24 की रात्रि मे इनके घर मे घुसकर पेटी मे रखे सोने चादी के जेबरात कीमती करीबन 85000 रूपये के चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 297/24 धारा 331 (4), 305 (ए) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था विवेचना दौरान फरियादी गवाहानो के कथन लेख किये गये जिनके द्वारा गाँब के कलू पटैल पर संदेह होना लेख कराया गया जिसके अधार पर लगातार मुखबिरो से संपर्क कर संदेही कलू उर्फ रामचरण पटैल पिता मुन्ना उर्फ खुमान पटैल निवासी नरवानी थाना बहेरिया को दिनाँक 28.8.24 को दस्तयाब कर चोरी गया मसरूका एक सोने का मंगल सूत्र, एक सोने का हार, चादी की चूडियाँ, बिछिया, पायले कीमती करीबन 85000 रूपये की तथा घटना मे प्रयुक्त लोहे राड आदि विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी की गिरप्तारी की गई। जिसे माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही  में थाना प्रभारी बहेरिया उनि आदिल खान, प्रआर  कैलाश विश्वकर्मा, प्रआर  दिनेश राजपूत, प्रआर  मनोज मिश्रा, आर  प्रहलाद, आर  शुभम सेंगर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment