11 साल से फरार वारंटी आरोपी को रायसेन से किया गिरफ्तार

सागर

आज दिनांक 25 /8/24 को थाना जीआरपी सागर के निगरानी व स्थाई वारंटी अप क्र 37/07 धारा 379 आईपीसी एवं अप क्र 43/09 धारा 379 आईपीसी का फरार स्थाई वारंटी मनोज राय पिता रामेश्वर राय उम्र 46 वर्ष निवासी कर्रापुर थाना बहरिया जिला सागर जो 11 वर्ष से फरार था पता बदलकर गिरफ्तारी से बचने के लिए भोजपुर जिला रायसेन में रह रहा था जिसे वमुश्किल पकड़ा जाकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीय स्थाई वारंटी का जेल वारंट प्राप्त होने पर केंद्रीय जेल सागर दाखिल किया गया है टीम थाना प्रभारी एच एल चौधरी asi पवन कामले प्रधान रक्षक भानु सिंह आरक्षक चंदन सिंह की सरायनी भूमिका रही

Leave a Comment