



*नगर निगम आयुक्त ने चकराघाट की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण*:
सागर
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने आज सुबह चकराघाट का निरीक्षण कर तालाब और घाटों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया ,निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि घाटों और तालाब किनारे खाने की चीजों के खाली पाऊच, पानी के पाउच कोई
इधर-उधर पड़े पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तालाब किनारे गंदगी फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति तालाब के किनारे पॉलीथिन,पाऊच, फूल माला, या अन्य कचरा फेंकते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ चालानी कार्यवाही कार्यवाही करें ।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि तालाब किनारे साफ-सफाई बनी रहे ।
*निगमायुक्त ने नागरिकों से की अपील**नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने धार्मिक क्रियाकलापों के बाद घाटों या तालाबों में पॉलिथीन, फूल-माला, या अन्य कोई कचरा न फेंकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है, स्वच्छता अभियान का उद्देश्य तभी सफल हो सकता है जब लोग स्वयं जागरूक हों और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने में मदद करें।
उन्होंने सफाई के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि तालाब और घाट ना केवल धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर हैं, बल्कि ये शहर की प्राकृतिक संपदा भी हैं इसलिए इनका संरक्षण और इनकी साफ-सफाई नगर निगम का प्राथमिक कर्तव्य है, लेकिन इसके लिए जनता का सहयोग भी अनिवार्य है। इसलिये नगर निगम द्वारा तालाब या घाटों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी ताकि नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो ।