अवैध शराव, जुआ, सट्टा एवं बारंटियों की धरपकड़ कर थाना केंट ने की प्रभावी कार्यवाही

सागर

थाना केंट क्षेत्रातंर्गत अवेध शराब, अवैध सट्टा, अवैध जुआ के विरूद्ध मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर सक्रिमता के साथ निम्नलिखित प्रभावी कार्यवाही की गई

अवैध शराव के खिलाफ की गई कार्यवाही

1 मनीष यादव नि. ग्राम भैंसा आमरोड से 35 पाव प्लेन शराव कीमती करीब 3500 रूपयें

2. दीपेश यादव नि. गुरू गोविंद सिंह वार्ड से 45 पाव अवैध प्लेन शराव कीमती करीब 4500 रूपये 3 आरोपी सौरभ यादव नि. इमानुयल स्कूल के पास से 25 पाव प्लेन शराव कीमती करीव 4500 रूपये

अवैध सट्टा के खिलाफ की गई कार्यवाही

1 सगीर मकरानी नि. कजलीवन टपरा से एक सट्टा पर्ची एक राड पेन 400 रूपये नगद 2 जित्तु जाटव नि. मढ़िया बिठ्ठलनगर से एक सट्टा पर्ची एक राड पेन 500 रूपये नगद 3 सुरेन्द्र अहिरवार नि. कछियाना से एक सट्टा पर्ची एक राड पेन 280 रूपये नगद

अवैध जुआ के खिलाफ की गई कार्यवाही

1. आरोपी अब्बू अहिरवार नि. लल्लेपुरा, मोह. समीर नि. गुरू गोविंद सिंह वार्ड, विशाल प्रसाद केशरवानी नि. भीतर वाजार कोतवाली, जमुना प्रसाद रैकवार नि. पुरख्याउ टौरी कोतवाली द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपीयान के कब्जे से 6150 रूपये नगर 52 ताश के पत्ते जप्त किये जाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

2 आरोपी इजहार मकरानी नि. सदर, आजाद नि. सदर, आसिफ मकरानी नि. सदर, दीपक अहिरवार नि. सदर द्वारा अवैध रूप से

जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपीयान के कब्जे से 4200 रूपये नगर 52 ताश के पत्ते जप्त किये जाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विशेष काम्बिंग गश्तः- थाना केंट में विशेष काम्बिंग गश्त के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी किये गये लंबित स्थायी गिरफ्तारी वारंट की धरपकड़ में 03 तीन स्थायी वारंटी 1 पूरन आदिवासी नि. कपूरिया 2 सोनू पटेल नि. मढ़िया बिठ्ठलनगर 3 दुर्गेश रजक नि. भैंसा थाना केंट जिला सागर एवं 17 आरोपी गिरफ्तारी वारंट तामील कर माननीय न्यायालय पेश किया गया

सराहनीय योगदानः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केंट श्री मनीष सिंघल उनि संजय वामनिया, बालाराम छारी, सहायक उप निरीक्षक राजपाल सिंह, दीपचरण उईके, हरिहर सेंगर, विजय सिंह, प्र.आर. बिक्रम, हरीराम, कृष्णकांत तिवारी मिश्रा, श्यामनारायण मिश्रा, प्र.आर. राजेन्द्र सिंह आर. नीरज आर. अभिषेक चौहान आर. बारेलाल, आशीष यादव, दिनेश, सौरभ गुप्ता, निशांत रावत, भानूप्रताप, का सराहनीय योगदान रहा।

 

Leave a Comment