



सागर
मोतीनगर थाने में दिनॉक-15.08.2024 को फरियादी छोटू उर्फ मोहित पिता लखन अहिरवार उम्र 25 साल नि० सतरविदास वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि राहूल अहिरवार मेरा दोस्त है जिसे बचपन से जानता हू आज दिनाँक 15.08.2024 के शाम करीब 07.20 बजे मैं अपने घर के पास घूम रहा था तभी राहूल अरिहवार का फोन आया जिसने बोला कि कुलदीप अहिरवार और आयुष जैन मेरे साथ पप्पू होटल के पास मारपीट कर रहे है मुझे बचाने आ जाओ तो मैं अपनी मोटरसाईकिल लेकर पप्पू होटल के पास पहुंचा जंहा देखा कि एक किराना दुकान के बगल से राहुल अहिरवार घायल अवस्था में पड़ा हुआ था और कुलदीप अहिरवार और आयुष जैन हाथ में चाकू लिये उसके साथ मारपीट कर रहे थे मैंने गाडी से उतर कर चिल्लाया तो आयुष जैन बोल रहा था कि चमरा आज तो बच गया किसी दिन जान से खत्म कर देगें। फिर वह दोनो भाग गये थे। फिर मैनें राहुल को उठाया और पूछा कि क्या हुआ तो राहुल ने बताया कि आयुष जैन और कुलदीप अहिरवार उसे जान से मारने का प्रयास कर रहे थे तथा दोनो ने उसके बाये कधे व गले में चाकू मारे है। फिर वह बेहोश होने लगा तो उसे थाने तरफ ले आया फिर उसे ज्यादा खून निकलने के कारण ईलाज के लिए तिली अस्पताल ले गये। जंहा से उसे बीएमसी अस्पताल रिफर कर दिया जंहा पर उसका ईलाज हुआ। रिपोर्ट को आया हू रिपोर्ट करता हू कि रिपोर्ट पर अपराध क 939/2024 खण्ड 109, 296, 115(2),118 (2).3 (5) बीएनएस खण्ड 3 (1) द,ध 3 (2) 5 एससीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 17.08.2024 को नगर पुलिस अधीक्षक सागर के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर आरोपी गण 01. आयुष पिता मुकेश जैन उम्र 19 साल 02. कुलदीप अहिरवार पिता देवेन्द्र अहिरवार 19 साल दोनो नि० संतरविदास वार्ड सागर को दस्तयाब कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त की गई तथा आरोपीगण को गिरप्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर . प्रआर दिनेश कुमार . प्रआर प्रमोद बागरी . आर जानकी रमण मिश्रा .आर पवन कुमार .आर हरिशचंद्र रैकवार . आर अंचल सेन . आर सोमवीर सिंह।