पुलिस ने चोरी की 5 मोटर साईकिल सहित चोर को पकड़ा

 

बीना

बीना थाना प्रभारी अनूप यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 5 मो.सा. चोरियों की घटनाओं का खुलासा किया

*जप्त मोटर साइकिल* – 1- एम पी 15 एम जे 4587 हीरो डीलक्स , 2-एम पी 04 क्यू ए 6359 हीरो स्पेलेंडर, 3- एम पी 15 एम बी 9614 हीरो डीलक्स , 4- एम पी 15 एम एस 4270 हीरो पैसन , 5- एम पी 15 एम व्ही 4831 होंडा ड्रीम नियो

थाना बीना के अप.क्र. 292/24 धारा – 379 भादवि घटना दिनांक 26/4/24 को ग्राम बेलई के प्रदीप पिता गंगाराम अहिरवार उम्र् 42 नि. गनेश वार्ड बीना घटना दिनांक को बीना से ग्राम बेलई मे फोटोग्राफी करने गया तभी किसी अज्ञात चोर एम पी 15 एम जे 4587 हरो डीलक्स चोरी करके ले गया है । दौरान विवेचना मे संदेही – अरबाज पिता मुस्ताक खान उम्र 19 वर्ष नि. शिवाजी वार्ड बीना ने पूंछतांछ पर बताया कि उक्त मो.सा. ग्राम बेलई से लॉक तोड कर चुरा कर ले गया रास्ते मे नंबर प्लेट निकाल कर फेंक दिया एवं नंबर प्लेट की मो.सा. का अपने उपयोग मे लाता था आरोपी के कब्जे से मो.सा. जप्त कर , आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है । आरोपी द्वारा अन्य मो.सा. चोरी की बीना मे चलती हुई हैं की जानकारी दी जिससे तलाश की गई

थाना बीना के अप.क्र. 350/24 धारा – 379 भादवि घटना दिनांक 21/5/24 को फरियादी केदारनाथ पिता उमाशंकर भट्ट उम्र 55 वर्ष नि. चंद्रशेखर वार्ड बीना की – एम पी 15 एम व्ही 4831 होंडा ड्रीम नियो मोटर साइकिल घर के बाहर से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जिसे आरोपी शरद सोनकर पिता कुंदन सोनकर उम्र 22 वर्ष नि. शिव वार्ड बीना के कब्जे से मो.सा. एम पी 15 एम व्ही 4831 होंडा ड्रीम नियो अपराध मे एवं मो.सा. एम पी 15 एम एस 4270 हीरो पैसन इस्तगासा धारा 106 बी एन एस एस मे जप्त कर कार्यवाही की गई ।

इस्गासा धारा – 106 बी एन एस एस मे आरोपी मजहर उर्फ दुग्गी पिता शौकत अली मुसलमान उम्र 21 वर्ष नि. नानक वार्ड बीना के कब्जे से मो.सा. -1- एम पी 04 क्यू ए 6359 हीरो स्पेलेंडर एवं अन्य अपचारी बालक के कब्जे से – मो.सा. एम पी 15 एम बी 9614 हीरो डीलक्स जप्त की गई ।

*चोरी का खलासा मे* – थाना प्रभारी बीना निरीक्षक अनूप यादव, उनि लखन राज , प्रआऱ. सतीश चौकीकर ,प्र.आर.  सुरेन्द्र , प्र.आर.  अयूब, आर.  एडवांस्ड सिह, आर. गजेन्द्र सिंह ,आर. जितेन्द्र चंद्रवंशी, आर.  वीरेन्द्र धाकड, आर.  दलजीत , आर.  कमल पायक, आर. चालक  दीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

Leave a Comment