बीना पुलिस ने 2 नाबालिक बालिकाओं को किया दस्तयाव ,एक बालिका को पटना बिहार से किया दस्तयाव

बीना/सागर

थाना प्रभारी अनूप यादव के नेतृत्व में नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाव करने हेतु टीम गठित की गई ।अप क्र 478/24 धारा 137(2) BNS घटना दिनांक -8-8-24 को नाबालिक बालिका को संदेही बहला-फुसलाकर करके घर से ले गया था मुखबिर सूचना पर अपहर्ता बालिका को 24 घंटे के अन्दर दिनाँक 8/8/24 को रेलवे स्टेशन के पास राजीव गांधी वार्ड बीना से दस्तयाव किया गया है

अप क्र 452/24 धारा 137(2) BNS घटना दिनांक 18-7-24 को नाबालिक बालिका को संदेही शुभम बहला-फुसलाकर करके घर से ले गया था मुखबिर सूचना पर साइबर की मदद से अपहर्ता बालिका को पटना बिहार से दस्तयाव किया गया है

*दस्तयाव करने मे भूमिका*- *थाना प्रभारी बीना निरीक्षक अनूप यादव, साइबर प्रभारी TI उमेश यादव, उनि कविता द्विवेदी, उनि लखन राज ,महिला आरक्षक साल्वी, म. आर. आराधना,Hc गौतम शर्मा,आर. गजेंद्र आर. सुभाष की सराहनीय भूमिका रही*

Leave a Comment