स्ट्रीट लाईट पोल के ढ़क्कन और नट बोल्ट, इलेक्ट्रिक वायरिंग आदि से छेड़छाड़ कर क्षतिग्रस्त करने वालों पर अब होगी एफ आई आर: निगमायुक्त

सागर

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित ऐलिवेटेड कॉरीडोर पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु निश्चित दूरी पर पोल लगाकर सफेद रौशनी वाली एलईडी स्ट्रीट लाईट्स स्थापित की गई हैं। निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स ने गुरूवार को ऐलिवेटेड कॉरीडोर एवं संजय ड्राइव सड़क पर लगी स्ट्रीट लाईट्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया की कुछ स्ट्रीट लाईट पोल के ढ़क्कन और नटबोल्ट आदि खुले हैं एवं कुछ खम्भों के ढक्कन और बोल्ट आदि उक्त स्थल पर नहीं हैं। विगत दिनों में कुछ अज्ञात आसामाजिक तत्वों द्वारा इन स्ट्रीट लाईट पोल के ढ़क्कन और नट बोल्ट आदि खोलकर इलेक्ट्रिक वायरिंग एमसीबी आदि से छेड़छाड़ कर क्षतिग्रस्त करने का कार्य किया गया है इसके साथ ही ऐलिवेटेड कॉरीडोर पर एक खम्भे के फाउंडेशन का बोल्ट कटा हुआ पाया गया उक्त सभी कृत्य आपराधिक कृत्य है। उक्त कृत्य से पोल के हिलने-डुलने की समस्या के साथ ही खम्भे में करेंट फैलने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। उक्त कृत्य करने वालों पर एफआईआर कराकर दण्डात्मक कार्यवाही करायी जायेगी।
स्ट्रीट लाईट पोल के आकार अनुसार बोल्ट लगाकर फाउंडेशन तैयार किया जाता है और फाउंडेशन पर पोल खड़ाकर नट से व्यवस्थित कसा जाता है। शासकीय संपत्ती को क्षतिग्रस्त कर नुक्सान पहुंचाने वाले उक्त आपराधिक कार्य से शासन को होने वाले नुक्सान के साथ ही यहां से गुजरने वाले नागरिकों को भी असुविधाओं और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। संजय ड्राईव सड़क सहित शहर में अन्य रोडों पर लगे स्ट्रीट लाईट पोल से भी ढ़क्कन हटाकर इलेक्ट्रिक वायरिंग एमसीबी आदि से छेड़छाड़ की गई है जिसके कारण स्ट्रीट लाइट बंद होती है इसके साथ की धर्मश्री रोड, कनेरादेव, तिली आदि अन्य क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईट चोरी की गई हैं। उक्त कृत्य से नागरिकों को रात के समय असुविधा का सामना करना पड़ता है।

Leave a Comment