छोटी-छोटी मछलियों को पकड़ कर आबकारी विभाग थपथपा रहा अपनी पीठ , विभाग का सुस्त रवैया

 

 

सागर

अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश के बावजुत सहायक आयुक्त आबकारी दीपक अवस्थी’ का सुस्त रवैया शहर से लेकर गांव तक अवैध शराब की बिक्री को रोक पाने में नाकाम दिख रहा है नरयावली विधायक प्रदीप लारिया द्वारा भी अपने क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब को लेकर लगातर पुलिस अधीक्षक को लगातार पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग की गई मगर इस पर भी कोई प्रभावी कार्यवाही हो ऐसा कही नही दिख रहा है ऐसे में जनता के बीच जरुर एक सावाल सुनाई दे रहा है की जब विधायक की नही सुनी जा रही तो हमारी कहा सुनी जाएगी। पूरे जिले में अवैद्य शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है और आबकारी विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया रहता है , जब विधायक जैसे लोग इस पर ऐतराज जताते है तब विभाग के व्रत प्रभारी सहित छोटा अमला छोटी मोटी पकड़ा धकड़ी करके के आला अधिकारी के निर्देशन में कुछेक मामले दर्ज करके इतिश्री कर लेते हैं इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की इस सागर में प्रशासन की नाक के नीचे कितनी शराब कहा कहा नही बेची जाती होगी क्या ? बिना आबकारी की जानकारी के बिना क्या इतनी अभी शराब कितना संभव है यह सवाल जनता के जेहन में उठ रहा है आज जब सहायक अप दीपक अवस्थी जी से फोन पर बात की गई उनका कहना था कि इस बात कि मुझे जानकारी नहीं है यह सब इंस्पेक्टर ही आपको जानकारी दे पाएंगे यह मामला अभी मुझे नहीं मालूम ऐसे में यह कहना प्रशासन द्वारा दी गया प्रेस नोट क्या एक झूठ है इस पर भी कई पेचीदा सवाल खड़े हो रहे हैं इस मामले में जब सब इंस्पेक्टर जी से बात की गई उनका कहना था कि यह कर मामले बनाए गए हैं इनकी डिटेल आपको भेज दी गई है इसके अलावा 16 मामले पूरे माह जून में बनाए गए इस तरीके की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी जिसमें वृत्त – आंतरिक विधानसभा – सुरखी रेड संख्या- 5 एवं प्रकरण 4 पंजीबद्ध किये गये हैं।
इनमें आशीष
स्थान – नितिन ढाबा से जप्ती – 22 पाव मसाला मदिरा B.L. – 3.96bl कीमत – लगभग 2200 ₹ ,शुभम तिवारी स्थान- गुप्ता ढाबा ,जप्ती – 28 पाव प्लेन मदिरा BL- 5.04 bl,कीमत – 1960₹ ,जगदीश लोधी स्थान – किराना दुकान खेजरा बाग
जप्ती – 35 सागर गोल्ड, 04 बीयर ,B.L.- 6.3bl कीमत – लगभग 3850 ₹(सागर गोल्ड), लगभग 680₹ (बीयर),सत्यवती लोधी,स्थान – रिहायशी मकान ग्राम- बेंटा,जप्ती – 12 बीयर (लेमाउंट),B.L. – 7.8 bl,कीमत – लगभग 2040 ₹
गोपाल प्रसाद कोरी,स्थान- रिहायशी मकान राहतगढ़
शामिल है। उक्त कार्यवाही व्रत प्रभारी डी.के. सिंह के द्वारा की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी आरक्षक रूप किशोर मिश्रा, प्रमोद दुबे, संगीता गुर्जर, पुष्पा झरिया, राजकमल सिंह, सतीश सिंह एवं होमगार्ड अकरम साथ में उपस्थित रहे।

Leave a Comment