दिन दहाड़े बीच बाजार महिला के गहने लूट कर गायब हुए बदमाश

सागर
कटरा बाजार में खरीदी करने आई महिला से दिन दहाड़े दो बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामला कोतवाली थाना का है जहा बदमाश महिला के गहने लेकर भागे हैं। वारदात सामने आते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध नजर आए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार सूबेदार वार्ड भरका निवासी मीराबाई चौधरी ने थाने में शिकायत की और बताया कि वह दोपहर करीब 1 बजे घर से कटरा बाजार सामान लेने गई थी। सामान लेने के बाद करीब 2.30 बजे कटरा मस्जिद के पीछे रोड पर खड़े आटो में घर आने के लिए बैठ गई। उसी समय दो अज्ञात लड़के भी आकर आटो में बैठ गए। उन्होंने मेरे मुंह के सामने एक कागज सा कुछ फैलाया, उसके बाद मैं बेहोश सी हो गई। इसके बाद राधा तिराहा के आगे पेट्रोल पंप के सामने रोड पर आटो पहुंचा।
तभी मुझे होश आया तो मैंने आटो वाले से बोला कि मुझे कहां ले जा रहे हो। तब आटो वाले ने मुझसे 20 रुपए मांगे तो मैंने उसे 20 रुपए दे दिए। इसके बाद उक्त दोनों लड़के भी आटो से उतरकर रेलवे पुल के तरफ जाकर पुल के नीचे खड़े आटो में बैठकर चले गए। आटो वाला भी मुझे उतारकर चला गया। इसी दौरान मैंने अपने हाथ देख तो चूड़ियां गायब थी। गले में पहनी सोने की 24 गुरिया की माला, एक अंगूठी, सोने के टॉप्स आदि गहने गायब थे। मीराबाई ने कहा कि आटो में बैठे दो लड़के ही मेरी सोने की चूड़ियां, अंगूठी, टॉप्स और माला लेकर भागे हैं। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जांच में लिया है।
सीसीटीवी कैमरे में नजर आए संदिग्ध शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान कटरा बाजार और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। कैमरे में दो संदिग्ध युवक नजर आए हैं जो महिला को अपने साथ ले जा रहे हैं। पीड़ित महिला ने भी उक्त संदिग्धों की पहचान की है। जिसमें एक लडका लाल रंग की शर्ट और दूसरा लडका सफेद रंग की शर्ट पहने था। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment