



राजेश बबेले/बीना
बीना/ पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा अवैध शराब जुआ सट्टा अवैध हथियार फरार सभी आरोपियों की धरपकड हेतु आदेशित किया गया था इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना अनुभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी विजय राजपूत एवं चौकी प्रभारी छोटी बजरिया रामदीन सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कालूखेड़ी गांव में एक आरोपी को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार की शाम को इस मामले का खुलासा किया है।
बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति देसी कट्टा 315 बोर का कमर में दबाए हुए हैं। जो कालूखेड़ी पीपल गांव के पेड़ के पास खड़ा है।
मुखबिर की सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया। टीम में छोटी बजरिया चौकी प्रभारी रामदीन सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार (साइबर सेल), आर. यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला, गोपाल सिंह तोमर को तत्काल मौके पर भेजा गया।
पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुख्तार खान पिता सुल्तान खान (56) निवासी कालूखेड़ी थाना बीना का होना बताया। पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो उसके पास से एक देसी कट्टा 315 बोर का बरामद हुआ।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला किया गया दर्ज
बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।