देशी पिस्टल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

 

 

बीना

थाना प्रभारी बीना विजय राजपूत के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी छोटी बजरिया को जरिये मुखबिर सूचना मिली की रामगोपाल ठाकुर निवासी सिरचोपी का एक देसी पिस्टल का लिए हुये राय नगर कालोनी , बीना के पास लोगों डरा धमका रहा है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टॉफ के रवाना होकर मौक़े पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको हमराह स्टॉफ के घेराबंदी कर
पकड़ा एवं उसका नाम पता पूछा जो अपना नाम रामगोपाल ठाकुर पिता रामबाबू ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी सिरचोपी थाना भानगढ़ का होना बताया जिसकी गावाहो के समक्ष जामा तालासी ली जो पेंट में कमर में एक देसी पिस्टल का रखे था पिस्टल को चैक किया तो उसमे एक जिन्दा कारतूस लोड था उससे पिस्टल रखने के सम्बन्ध में अवैध लायसेंस पूछा जो न होना बताया, आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से मौके पर आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस जप्त कर मौके पर गिरिफ्तार किया जाकर आज दिनांक 23/05/24 को माननीय न्यायालय बीना पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया.

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी छोटी बज़रिया रामदीन सिंह,उनि कविता द्विवेदी,आर. मुकुल शुक्ला , यशवंत राजपूत,राहुल बरैया,की सराहनीय भूमिका रही.

Leave a Comment