पुलिस ने जघन्य हत्या के आरोपीयों को किया गिरफ्तार

भोपाल

दिनांक- 17.05.24 को शाम करीब 05.30 बजे विकास वर्मा निवासी टीटी नगर भोपाल अपने दोस्ट ईशू खरे, सुरेन्द्र कुशवाह के साथ ईशू खरे के भाई सतीश खरे (पेरोल खत्म होने पर) को केन्द्रीय जेल छोडने आये थे । सेट्रंल जेल के सामने आरोपीयो संदेश नरवारे, आकाश, छोटा फैजल और दीपांशु सेन व अन्य लोगो द्वारा घातक हथियारो से सुनियोजित हमला किया जिसमें दोनो पीडित को अस्पताल में भर्ती कराया गया । जिस पर अपराध क्रं- 142/24 धारा 307 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जहां सुरेन्द्र कुशवाहा की मृत्यु एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी जिस पर धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया था व दूसरा व्यक्ति विकास वर्मा अस्पताल में उपचाररत है ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त  हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों एवं पुलिस उपायुक्त जोन-4  सुन्दर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा  सुजीत तिवारी के निर्देशन में एस.आई.टी टीम गठित कर थाना गांधी नगर, थाना टी टी नगर व क्राइम ब्रांच के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा प्रकरण के आरोपियों की घेराबंदी कर आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया । जिनको मेडिकल उपरांत पी.आर हेतु जिला न्यायालय भोपाल पेश किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

1) राघवेन्द्र उर्फ छोटू सेन पिता श्यामलाल सेन निवासी भीम नगर अरेरा हिल्स भोपाल
2) फैजल खान पिता मो. अशफाक उम्र 21 साल निवासी हसनाथ नगर भोपाल
3) दीपांशु सेन उर्फ तन्नू पिता शशांक सेन उम्र 21 साल निवासी पंचशील नगर भोपाल
4) राज सोमकुवंर पिता अनिल सोमकुवंर उम्र 22 साल निवासी पंचशील नगर भोपाल
5) अजय पासवान पिता संजय पासवान उम्र 18 साल नि- म.न. 13/21 पंचशील नगर भोपाल

सराहनीय योगदान- थाना गांधीनगर, थाना टीटी नगर व क्राइम ब्रांच (एस.आई.टी) टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment