नवजात बच्ची को हॉस्पिटल से ले जाने वाले पिता एवं नवजात को महिला थाना स्टॉफ ने किया दस्तयाब

भोपाल

आज दिनांक 21/05/24 को आवेदिका प्रीति मेहरा पति प्रेम सिंह मेहरा उम्र 32 वर्ष निवासी राजीव नगर भोपाल ने थाना आकर आवेदन पेश किया कि वह नयापुरा साडेरपुर गौहरगंज की रहने वाली है, 5 दिन पहले हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल में डिलेवरी हुई जहां वे एडमिट थी। डिलेवरी के समय पति छोड़कर चला गया था। बाद में आया और नवजात बच्ची को लेकर चला गया।

घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं तत्काल आवेदन पर बच्ची को ढूढने हेतु निरी. शिल्पा कौरव हमराह स्टाफ के साथ रवाना हुई।

अनावेदक प्रेम सिंह मेहरा को हमीदिया अस्पताल में ढूंढा गया। नवजात बच्ची, प्रेम सिंह व उनके परिजनों को लेकर थाना आए। नवजात बच्ची को मां प्रीति के सुपुर्द किया गया जो अपने परिजनों के साथ मायके रवाना हुई।

Leave a Comment