ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर संगठित गैंग के चार सदस्यो को सायबर क्राईम ब्रांच ने भेजा सलाखो के पीछे

stack of multicolored credit cards on black background

• बैंक कर्मचारी बनकर प्रलोभन दिखाकर क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर करते थे ठगी।*

*• फर्जी लिंक भेजकर लोगो की बैंक जानकारी लेकर लोगो के खाते से निकाल लेते थे रूपये।*
भोपाल
अपराध क्र. 68/24 धारा – 419,420 भादवि की विवेचना थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल द्वारा की जा रही थी, जिसमे आवेदक को ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाकर देने के बहाने फर्जी लिंक भेजकर बैंक खाते से कुल राशि 60180/-रू. निकाल कर धोखाधडी की गई। आवेदन जांच पर आए तथ्यो के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच मे अपराध क्र. 68/24 धारा– 419,420 भादवि का कायम किया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।

तरीका वारदात:- आरोपीयो द्वारा विभिन्न बैंक आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताकर लोगो को धोखाधडी पूर्वक फ्री मे क्रेडिट कार्ड बनाने का प्रलोभन देकर लिंक भेजते है। लिंक मे जानकारी भरवाकर लोगो के खाते से धोखाधडी पूर्वक ठगी करते है पैसे लेने के लिए आरोपीगण खाते एवं कॉलिग करने के लिए मोबाईल न. टेलीग्राम एप से संपर्क कर प्राप्त करते है।

पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर धोखाधडीपूर्वक ठगी करने बाले 04 आरोपीगण को रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया जिससे अपराध में प्रयुक्त 10 मोबाईव फोन , 09सिमकार्ड एवं बैंक पासबुक को जप्त किया गया।

पुलिस टीम:- उनि देवेद्र साहू ,सउनि चिन्ना राव, प्र.आर. आदित्य साहू, , आरक्षक यतिन चौरे , आरक्षक प्रशांत शर्मा,म.आरक्षक प्राची, आरक्षक सूरज, आरक्षक राहुल कुमार,आरक्षक हरीश, आरक्षक लवकुश , आरक्षक अभिषेक चौधरी थाना क्राईम ब्रांच भोपाल

-: नाम आरोपीगण:-

क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका

1 रजत वर्मा पिता संजीव कुमार वर्मा नि. रामा बिहार थाना अमन विहार जिला रोहिणी दिल्ली ग्रेजुएट कॉल सेंटर संचालक
2 ध्रुव पिता रमेश उम्र 21 साल नि. रोहिणी थाना बुध विहार दिल्ली ग्रेजुएट कॉल सेंटर संचालक ,
3 रजीत शर्मा पिता गुड्डु शर्मा उम्र 19 साल नि. भरत विहार बेगमपुर रोहिणी दिल्ली 12वी फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कॉलिंग करना एवं कमीशन पर खाते उपल्बध कराना
4 देव माथुरिया पिता स्व. अशोक कुमार माथुरिया उम्र 20 साल नि. रामा विहार अमन विहार रोहिणी दिल्ली 12वी फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कॉलिंग करना एवं कमीशन पर खाते उपल्बध कराना

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।

Leave a Comment