जीएसटी का सर्वे पूरा,7 फर्मों से जमा करवाए 1.15 करोड़

सागर

सतना एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम द्वारा शहर की 7 फर्मों पर मंगलवार से की जा रही जांच गुरुवार को पूरी हो गई।सहायक कमिश्नर उमेश त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान इन फर्मों में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी और अनियमितता सामने आई है। जीएसटी विभाग के सतना ब्यूरो की 25 सदस्यीय टीम ने जांच में पाया कि कुछ फर्म ने फाल्स आईटीसी यानी इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लैम किया। दस्तावेजों के मिलान निकल रहे कर व जुर्माना के साथ कुल 1.15 करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं। राखी इंटरप्राइजेस से 22 लाख 95 हजार रुपए जमा कराए गए। निमिष ट्रेडर्स से 29 लाख 47 हजार रुपए, मयंक ट्रेडर्स से 9.80 लाख रुपए, वान्या क्रिएशन से करीब 13.50 लाख रुपए जमा कराए गए। वान्या ट्रेडर्स फर्म से 10 लाख रुपए जमा कराए। साहिल ट्रेड नया बाजार से 21 लाख रुपए जमा कराए गए हैं।

Leave a Comment