



राजेश बबेले/बीना।बीना थाना क्षेत्र में बेखौफ चोर व लूटेरे पुलिस को गच्चा मार रहे हैं. अब लोंगों को वाहन लेना और उसे सुरक्षित रखना किसी चुनौती से कम नहीं है
शहर में वाहन चोर बेखौफ आते हैं और रात के अंधेरा होने का भी इंतजार नहीं करते दिन की रोशनी में दिन दहाड़े चोर दुपहिया वाहनों को उड़ा कर ले जाते हैं।
शनिवार की शाम लगभग 4से 5बजे के बीच 27 मई को चोर स्टेशन रोड सागर गेट के पास एक इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की बुलेट शॉप के बाजू में से ही बड़े दुस्साहस के साथ बुलेट को उड़ा कर ले जाते हैं।
आपको बता दें कि सीसीटीवी में तीन चोर साफ और स्पष्ट नजर आ रहें हैं तीन लोग एक-एक कर आते हैं और बाइक को पार कर ले जाते हैं, लेकिन पुलिस न चोर पकड़ पाई और न बुलेट बरामद कर पाई।इतना ही जब पीड़ित पुलिस थाने में बुलेट चोरी होने का आवेदन देने जाता है तो पुलिस आवेदन लेने और रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराने का मशवरा देकर पीड़ित को चलता कर देती हैं।पुलिस की इस कार्यप्रणाली से जहा चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है वही लोगो का पुलिस और कानून के ऊपर से भरोसा उठता जा रहा है।बीना शहर में बाइक चोरों का गिरोह लंबे समय से सक्रिय हैं और पुलिस हाथो पर हाथ रखे बैठी हुई है।
इस हाल से आम आदमी अब पुलिस थानों में रिपोर्ट दर्ज करवाने से भी कतराता नजर आ रहा है।पुलिस बदमाशों पर किसी भी तरह से अंकुश नहीं लगा पा रही है।
बेखौफ चोर दिन दहाड़े दुपहिया वाहनों को पुलिस की निष्क्रियता के चलते पार कर रहे हैं।
शनिवार फिर हुई वाहन चोरी –
शहर में दुपहिया वाहन चोर गैंग सक्रिय है, जिसके द्वारा आये दिन दिनदहाड़े वाहन पार किये जा रहे है। कई वारदाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, फिर भी पुलिस प्रशासन उन चोरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसी का नतीजा है कि चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है। शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाये से अब आम आदमी भी भय में है।अनजान जगह पर अपना वाहन को पार्क करने में संकोच करने लगा है, क्योंकि उसे पता है कि उसका वाहन कभी भी पार हो सकता है। यानि आम आदमी अपने घर के सिवाय कहीं पर भी अपने वाहन को सुरक्षित नहीं मान रहा। जानकारी शनिवार की शाम 5.55 मिनिट पर सागर गेट के पास तीन लोग पल्सर टी 20 से आते है और उनमें से दो लोग उतर लकी गारमेंट के बाजू में रखी रॉयल एनफील्ड सिल्वर कलर की बुलेट क्रमांक एम पी 15 एन ई 2232 को चुराकर ले गए।बुलेट चुराने की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।बुलेट चुराकर ले जाने की घटना में पुलिस के कैमरे के आलावा शहर की दुकानों पर लेगे सीसी कैमरे के कैद हो गई।बुलेट चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज नही किए जाने पर ई रिपोर्ट गाड़ी मालिक विश्वाश वाधवानी ने दर्ज कराई है।जबकि चोरी की जानकारी तत्काल पुलिस थाने में दे दी गई थी।