अवैध सबंध का राज खुलने के डर से की महिला दोस्त की गला दबाकर हत्या

भोपाल

दिनाक 04/04/2024 को दीपक कटियार द्वारा अपोलो सेज अस्पताल भोपाल मे पदस्थ स्टाफ नर्स मृतिका माया टी.एम.(नर्सिग सुपरवायजर) नि. भोपाल को संन्दिग्ध परिस्थियों मे अपोलो सेज अस्पताल मे भर्ती किया गया था जहाँ डाक्टर व्दारा मृत अवस्था मे लाना बताया जाकर सूचना थाना कोहेफिजा मे दी गई जिसपर थाना कोहेफिजा मे मर्ग क्रमाक 28/2024 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया।

घटना के सबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया मृतिका की मृत्यु सन्देहस्पद परिस्थितिया मे होने से , महिला सबंधी कोई गम्भीर अपराध की सम्भावना को देखते हुए पुलिस उपायुक्त श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  शालिनी दीक्षित द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाकर पोस्ट मार्टम परिजनो के समक्ष कराने, एफएसएल पार्टी द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण करवाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करने, मृतिका व दीपक कटियार के सबंध मे जानकारी निकालने तथा मृतिका की आखरी लोकेशन के सबंध मे जानकारी संग्रहित करने हेतु दिशा निर्देश दिये जाकर सहायक पुलिस आयुक्त महो. शाहा0बाद संभाग के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित की गई ।

टीम द्वारा मृतिका व दीपक कटियार के सबंध मे जानकारी एकत्रित करने पर पूर्व मे दोनो दीपक व मृतिका तृप्ति अस्पताल मे कार्यरत होना से दोनो एक दुसरे के सम्पर्क मे आ गये थे ,मृतिका का पति राजू सुन्दरम जो केरला मे रहता था कभी कभार आना जाना होता था मृतिका का एक 11 वर्ष का बालक भी है दोनो एक दुसरे के परस्पर सम्पर्क मे आने से एक दुसरे घर काफी समय आना जाना रहता था, दीपक द्वारा अप्रैल 2023 को शादी हो जाने के कारण दोनो के बीच अकसर विवाद होने लगा जिस कारण वश आरोपी दीपक कटियार द्वारा मृतिका माया को रास्ते से हटाने का प्लान बनाते हुए दिनाक 03/04/2024 को दोपहर के समय विजय नगर वाले घर पर बुलाकर मृतिका माया का का गला दबाकर उसकी हत्या की और शव को 03-04 घण्टे घर मे रखकर इंतजार किया और रात्रि मे करीबन 01.00 से 001.30 बजे के लगभग सुदिती अस्पताल मे बाद अपोलो अस्पताल से सम्पर्क कर मृतिका को अस्पताल ले गया और वहा मृतिका को अपनी पत्नि बताते हुए अचानक चक्कर आकर बेहोश होना बताया था । आरोपी दीपक कटियार शातिर, किस्म का व्यक्ति है तथा मेडीकल फिल्ड का जानकार होने से लगातार पुलिस के समक्ष पुछताछ करने पर मृतिका के गले मे आई चोट,मृतिका को इतने लेट अस्पताल लेकर जाने के सबंध मे और अस्पताल मे मृतिका के सबंध मे गलत जानकारी देने के बारे मे पूछताछ करने पर लगातार पुलिस के जाल मे फसता चला गया , मृतिका की शार्ट पीएम रिपोर्ट मे डाक्टर द्वारा मृत्यु का कारण Death was due to asphyxia as result of throttling, Homicidal in Nature होना बताया । जिसपर थाना कोहेफिजा मे अपराध क्रमाक 209/2024 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध किया गया दीपक कटियार अपनी योजना मे सफल ना होते देख फरार होने की फिराक मे था जिसे कोहेफिजा पुलिस द्वारा हलालपुरा बस स्टेण्ड से पकडा गया आरोपी से बारिकी से पूछताछ करने पर जिसके द्वारा बताया गया की मेरी शादी के बाद से ही मृतिका माया परेशान कर रही थी जिस कारण से त्रस्त होकर मृतिका माया टीएम बहला फुसलाकर घर मे बुलाया औऱ शारीरिक सबंध बनाये तथा समझाने का प्रयास किया जब माया नही मानी तो माया टीएम का हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी थी ।आरोपी को गिरफ्तार कर जेआर कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी- दीपक कटियार पिता शिवकान्त कटियार उम्र 31 साल निवासी विजय नगर लालघाटी कोहेफिजा भोपाल

सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले उनि.बाना सिंह पवार, उनि अद्रियाना भगत, सउनि रमाशंकर खरे,.सउनि रामप्रकाश,,सउनि मेहमुद, प्रआर लालचंद, प्रआऱ  रविश रावत प्रआर  विनोद सिसोदिया, प्रआर  आशीष , प्रआऱ  सतीष आर.  संजय मोर्य , आर अनिकेत , आरक्षक  संतोष कुमार,आर  रवि चौबे, आर  उमेश शर्मा , आऱ  शेखर पाल , आऱ  प्रवीण, आऱ  शैलेन्द्र सिंह, आऱ  संजय साहु, आऱ  रविन्द्र सिंह,मआर  वंदना, मआऱ  सोनम, मआर  किरन, मआर  गायत्री, मआर  नितेश्वरी ।

Leave a Comment