आईपीएल पर लग रहा था दाव पुलिस ने की कार्यवाही

बीना

पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीना प्रशांत सुमन एवं थाना प्रभारी विजय राजपूत के नेतृत्व में की गई कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अवैध जुआ सट्टा शराब आईपीएल सट्टा की रोकथाम हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं जिसके तारतम्य में थाना बीना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी विजय राजप के नेतृत्व में टीम गठित की गई। उल्लेखनीय है कि इस समय शहर में आईपीएल का सट्टा जोरों-सोरों पर चला रहा है। इसमें ऑनलाइन’ आईडी के जरिये सटोरिये इसे संचालित करते हैं और गेंद दर गेंद सट्टा खिलाते हैं। इसमें बीना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि राजीव गांधी वार्ड में मस्जिद के पास एक युवक सट्टा खिला रहा है।
जिसके तहत बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत ने टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए दिलीप उर्फ नाबालिग पिता गोपाल अहिरवार निवासी गांधी वार्ड को हिरासत में लिया। उस दौरान लखनऊ सुपर ज्वांइट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच चल रहा था। इस
पर उक्त मैच खिलाने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए जो उसके पास नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने नकद एवं ऑनलाइन पैसे लेकर सट्टा खिलाने की बात कही है। आरोपी के पास से 4600 रुपये नकद और एकाउंट में 1 लाख 434 रुपये बरामद हुए। जिन्हें फ्रीज कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय राजपूत, उप निरीक्षक रामदीन सिंह, यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला, सतीश शर्मा, राहुल बरैया, गोपाल तोमर कि सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment