अमानत मे खयानत करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल

थाना क्राइम ब्राँच भोपाल ने  आरोपी के ऊपर धोखाधडी का अपराध पंचीबद्ध किया गया ।

  थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम द्वारा धोखाधडी के केस में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार। आवेदक विक्रम सिंह निवासी म.न 113अमरनाथ कालोनी कोलार रोड भोपाल से पूछताछ कर कथन लेख किये गये जिन्होने अपने कथनो मे बताया कि अनावेदक रिंकू तोमर द्वारा ज्यादा दाम पर मेरी स्कार्पियो बेचने का कहकर मुझे विश्वास मे लेकर बेईमानी पूर्वक ले गया तथा कार विक्रय के न तो रकम दे रहा है, न ही मेरी स्कार्पियो वापस कर रहा है ।

रिंकू तोमर द्वारा मेरी स्कार्पियो कार किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर मेरे साथ बेईमानीपूर्वक अमानत मे ख्यानत कर मेरे साथ धोखाधडी की है । आवेदक के कथन व शिकायत आवेदन जांच के आधार पर आरोपी रिंकू तोमर पिता शेर सिंह तोमर निवासी ग्राम खांदी सुभाषपुरा जिला शिवपुरी वर्तमान पता वार्ड नंवर 39 बायपास रोड दर्पण कालोनी शिवपुरी के द्वारा आवेदक के साथ प्रथम दृष्टया धारा 420,406 भादवि का अपराध घटित होना पाया जाने से आरोपी रिंकू तोमर के विरूद्ध अपराध धारा 420,406 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

क्राइम ब्रांच की टीम की कार्यवाही- थाना क्राइम ब्रांच के अप. क्र. 40/24 धारा 420/406 भादवि में फरार आरोपी रिंकू तोमर की तलाश हेतु शिवपुरी पहुचे जहा मुखविर द्वारा सूचना मिली कि रिकूं तोमर नीले रंग के ट्रेक सूट मे शिवपुरी गुना वायपास पर खडा है कि हमराह स्टाफ के मय वाहन के रवाना होकर शिवपुरी गुना वायपास रोड तिराहा पहुंचकर देखा तो वायपास तिराहे पर मुखविर द्वार वताये हुलिये का व्यक्ति दिखा जिसे हमराही स्टाफ की मदद से पकडकर अन्य साक्षी न मिलने से हमराह स्टाफ साक्षी प्रआर. प्रतीक सिंह , आर महावीर सिह के समक्ष सउनि अनिल तिवारी द्वारा उसका नाम पता पूछा जो अपना नाम रिकूं तोमर पिता स्व. शेर सिंह उम्र 34 साल निवासी ग्राम खांदी थाना सुभाषपुरा शिवपुरी हाल पता दर्पढ कालोनी शिवपुरी का वताया जिससे हिकमत अमली से फरि. की स्कारपियो वाहन के सबंध मे पूंछताछ की जो वताया कि उसने पिछले साल अप्रेल माह 2023 मे विक्रम सिह के पिता रमेश चंद के नाम पर रजिस्टर्ड उक्त स्कारपियो कार बिक्रय करने के लिये प्राप्त की थी और उन्हे उनकी कार बैंच कर अच्छी रकम देने का कहा था लेकिन मे उनकी स्कारपियो कार विना विक्रम सिह को वताये बेईमानी से उन्हे धोखा देने की नियत से अमर सिह अहिरवार निवासी ग्राम सालेह थाना आरोन जिला गुना हाल निवासी आरोन को 3 लाख 50 हजार रुपये मे विक्रय कर दी थी लगभग डेड लाख रुपये मैने अपने एडीएफसी बैंक में ट्रांसफर करा लिये थे और वाकि रकम मैने नगद प्राप्त कर ली थी इसका अनुंबध पत्र मैने अपनी तरफ से बेईमानी से तैयार करा लिया था और अमर सिंह को मैने विश्वास में लेकर वता दिया था कि तुम चिंता मत करो मे तुम्हारे नाम पर स्कारपियो जल्दी ट्रासंफर करा दूंगा आरोपी रिकूं तोमर द्वारा जुर्म धारा सदर का करना स्वीकार किया और बोला कि चलो चलकर अमर सिंह को वताकर विक्रम सिह की स्कार्पियो कार बरामद करा देता हूं कि । बाद रवाना होकर आरोपी रिकूं तोमर की निशादेही पर आरोन पहुंचकर अमर सिह को तलव किया जो मिला जिसे नोटिस देकर पूंछताछ की जो वयान पर वताया कि उसने यह स्कारपियो वाहन रिकूं तोमर से साडे तीन लाख रुपये मे खऱीदी थी रिंकू तोमर ने उसे विश्वास दिलाया था कि वह वाहन मालिक से वाहन दो चार दिन में ट्रांसफर करा देगा कई वार मेरे कहने पर भी कभी वाहन स्वामी से बात नही कराई और आज तक न तो कार ट्रांसफर कराई न ही बीमा कराया न ही वाहन स्वामी से मिलाया और न ही रिकूं तोमर उसे मिला रिंकू तोमर ने उसके साथ बेईमानी कर धोखाधडी की है । रिकूं तोमर से खरीदी स्कारपियो कार तहसील तिराहे आरोन मे अपने घर के पास खडी होना वताई जो आरोपी रिकूं तोमर ने देखकर स्वंय के द्वारा बैंची गई वही स्कारपियो कार होना वताई कि अमर सिह अहिरवार से पूंछताछ कर कथन लेख किये एंव आरोपी रिकूं तोमर से उसकी की निशादेही पर फरि. की स्कार्पियो कार मुताविक जप्ती पत्रक के विधिवत आरोपी रिकूं तोमर से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया ।

पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि.कलीमउददीन, सउनि अनिल तिवारी , सउनि राजेश जामलिया , प्रआर. प्रतीक सिंह , आर.  महावीर सिह , आर.  जीतेन्द्र चंदेल, आर. नीरज यादव की भूमिका रही।

Leave a Comment