99 लीटर अवैध देशी शराब मय मारुति अल्टो कार वाहन के जप्त

बंडा/सागर

दिनांक 06.03.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की मारुति कार क्र.एमपी 04 एचए 9895 से तहसील बण्डा तरफ से बरायठा स्टेण्ड की ओर जा रहा है कि सूचना तस्दीक मौके पर पहुंचकर वाहन चैकिंग की गई जो चैकिंग के दौरान तहसील तरफ से एक सफेद रंग की अल्टो कार तेजी से आती दिखी जिसे स्टाफ की मदद से रोकने का प्रयास किया जो नही रुकी और किसानी मोहल्ला तरफ तेज रफ्तार से ले गया उक्त कार का पीछा किया उक्त कार वाहन चालक किसानी मोहल्ला के पास कलू पटेल के घर पास आगे रास्ता नहीं होने से कार चालक कार से नीचे उत्तर भागने लगा जिसकी पहचान शुभम यादव के रूप में हुई जो मौका पाकर भाग गया उक्त वाहन को समक्ष गवाहान उपरोक्त के चैक किया जिसमें 11 खाकी रंग के कार्टून रखे मिले जिन्हे खोलकर देखा जिसमें प्रत्येक खाकी कार्टून में 50-50 पाव देशी मशाला शराब कुल 550 पाव कुल 99 लीटर कीमत करीब 49500रु. की मय अल्टो कार क. एमपी 04 एचए 9895 कीमत करीब एक लाख रुपये की समक्ष गवाहान उपरोक्त के जप्त की गई आरोपी शुभम यादव के विरुद्ध थाना बण्डा में धारा 34(2) आव एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, सउनि भारत यादव, प्र.आर. भोला यादव, आर. मनीष यादव आर राहुल पटेल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment