25000 पहली किश्त की रिश्वत लेते पकड़ा गया जनपद का उपयंत्री

सागर: ईओडब्ल्यू  की टीम ने दमोह जिले के बटियागढ़ जनपद पंचायत के एक उपयंत्री को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। सब इंजीनियर ने नाली निर्माण की मूल्यांकन करने एवज में पंचायत सचिव से रिश्वत मांगी थी।
ईओडब्ल्यू कार्यालय में बटियागढ़ जनपद पंचायत के उपयंत्री सीताराम कोरी की शिकायत कैथोरा ग्राम पंचायत के सचिव जित्तू ठाकुर ने नाली निर्माण कार्य के मूल्याकन रिपोर्ट जारी करने के एवज रिश्वत मांगने ने की थी। शिकायत के परीक्षण के उपरांत आज ईओडब्ल्यू सागर और जबलपुर की संयुक्त टीम ने
बटियागढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में आज सोमवार को उपयंत्री सीताराम कोरी को 25 हजार की रिश्वत की पहली किश्त लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। उपयंत्री ने 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ईओडब्ल्यू सागर (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ )की निरीक्षक उमा नवल आर्य ने बताया कि बटियागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री सीताराम कोरी ने कैथोरा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण कार्य के मूल्यांकन के लिए 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। वहीं 25 हजार की पहली किस्त लेते हुए सीताराम कोरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल EOW की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ईओडब्ल्यू की कार्यवाई में इंस्पेक्टर उमा नवल आर्य , इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह धामी, जबलपुर , इंस्पेक्टर संजय बेदिया, प्रेरणा पांडे, सब इंस्पेक्टर सोनल पांडे, रोशनी सोनी, एएसआई अतुल पंथी, हवलदार बृजेंद्र, अफसर अली आरक्षक राम संजीवन यादव, आशीष मिश्रा और नदीम खान आदि शामिल है।

Leave a Comment