



बीना
थाना बीना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 02.03.2024 को विश्वसनीय मुखविर की सूचना पर से थाना बीना के अपराध क्रमांक 153/2024 145/2024 मे चोरी गई मो.सा. आरोपी इमरान खान तथा बृजेश रजक के कब्जे से मो.सा. जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MW3825, MP15MY8725 जप्त की जाकर पूछताछ की गई जो आरोपियों द्वारा 07 अन्य मो.सा. बताई जिन्हे विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 09 मो.सा. कीमती करीब 4 लाख रूपये की जप्त की गई है।
चोरी हुई कुल 09 मोटर साईकल कीमती 4 लाख रूपये (01) हीरो कंपनी की मो.सा. जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MW3825 है (02) हीरो कंपनी की मो.सा. रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP15MY8725 है (03) हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स जिसका रिजस्ट्रेशन नंबर UP94M1082 है (04) बजाज कंपनी की डिस्कवर काले रंग की जिसका चैचिस नंबर MD2A57AZ7ERG55509 है (05) हीरो कंपनी की स्पलेण्डर जिसका इंजन नंबर HA10EGBHH19218 है (06) हीरो कंपनी की स्पलेण्डर प्लस जिसका इंजन नंबर HA10EA94F58337 (07) बजाज कंपनी की बॉक्सर मो.सा. जिसका इंजन नंबर DFMBGJ26617 है (08) हीरो एच.एफ. डीलक्स जिसक रिजस्ट्रेशन नंबर MP15MV4197 है (09) हीरो कंपनी की स्पलेण्डर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशन नंब MP15MS4794 है।
थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि लखन राज, आर. लोकेन्द्र या यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला, मलखान, सोमवीर सिंह, सतीश शर्मा, धर्मेन्द्र, दीपसिंह की सराहनीय भूमिका रही।